आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु लौटे विराट-अनुष्का शर्मा का फैंस ने किया शानदार स्वागत, देखें वीडियो
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की टीम द्वारा 18 साल में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद बेंगलुरु में जश्न के कुछ पल इंस्टाग्राम पर शेयर किए. वीडियो में कोहली उत्साही प्रशंसकों के बीच टीम बस में ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

IPL 2025: बुधवार को अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शहर के एक्साइटमेंट मूड को शेयर किया. एक क्लिप में इस जोड़े को बेंगलुरु पहुंचते हुए देखा जा सकता है, जिसमें कोहली टीम बस में सवार हैं और उनके चारों ओर सैकड़ों उत्साही समर्थक झंडे लहरा रहे हैं और नारे लगा रहे हैं. उनके बगल में बैठी शर्मा प्रशंसकों के प्यार और प्रशंसा से खुश दिखीं.
कोहली का भावुक पल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक रोमांचक फाइनल में मिली जीत विराट कोहली के लिए एक बेहद भावुक पल था. जोश हेजलवुड द्वारा अंतिम गेंद फेंकने के बाद जिस पर पीबीकेएस के बल्लेबाज शशांक सिंह ने छक्का लगाया - कोहली घुटनों के बल बैठ गए, जीत का एहसास होते ही उनके चेहरे पर आंसू बहने लगे. इसने कोहली और फ़्रैंचाइज़ी दोनों के लिए 18 साल के लंबे इंतजार का अंत किया.
Also Read
- The Raja Saab: 'राजा साब' बनने के लिए प्रभास ने क्यों घटाई फीस? 150 करोड़ वसूलने वाले एक्टर ने लिए सिर्फ इतने
- Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: 14 घंटे चली दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी, 'दर्द' में हैं एक्ट्रेस, पति ने शेयर की हेल्थ अपडेट
- Metro In Dino Trailer Out: चार-चार लव स्टोरी का लगेगा तड़का, अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का धांसू ट्रेलर रिलीज



