Vikrant Massey News: करवा चौथ पर अपनी पत्नी के पैर छूने पर एक्टर विक्रांत मेस्सी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कई लोग तो उन्हें गालियां भी दे रहे हैं. मेस्सी ने करवा चौथ पर अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के पैर छूते हुए फोटो पोस्ट की थी. एक्टर ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी इस फोटो पर लोगों की तरफ से ऐसी प्रतिक्रिया आएगी.
'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू के दौरान के दौरान विक्रांत ने कहा, 'मैंने 6 फोटो शेयर किये थे लेकिन 4 फोटो पर ज्यादा प्रतिक्रिया आई. कुछ लोगों ने इन्हें पसंद किया लेकिन कुछ लोगों ने मुझे गालियां दी. मुझे नहीं पता क्यों. मुझे लगता है कि अगर आपको घर में शांति चाहिए तो आपको समय समय पर अपनी पत्नी के पैर छूते रहने चाहिए. लोग इन तस्वीरों को वायरल कर रहे हैं.'
वह मेरे घर की लक्ष्मी है
मेस्सी ने कहा, 'वह मेरे घर की लक्ष्मी है और लक्ष्मी के पैर छूने में कोई बुराई नहीं. मैं गर्व से कह सकता हूं कि वह मेरी जिंदगी में 10 साल पहले आई थी और अच्छे के लिए उसने बदलाव किया. जब से वो मेरे जीवन में आई है तब से केवल अच्छी ही चीजें घटी हैं और इन्हीं बातों को आगे बढ़ाते हुए मैं उसके पैर छूता रहता हूं.' बता दें कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विक्रांत और शीतल ने 14 फरवरी 2022 को शादी की थी.
वर्क फ्रंट
विक्रांत मेसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका निभार रहे हैं जो गोधरा कांड के पीछे की सच्चाई की जांच करता है. इस फिल्म को धीरज सरना ने निर्देशित किया है.