Birthday Special: साउथ के इस एक्टर ने कर दिया था शाहरुख खान की नाक में दम! जवान में विलेन बनकर वसूले थे 21 करोड़

विजय सेतुपति आज 16 जनवरी को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के इस खास दिन पर आइए उनके जीवन, संघर्ष, करियर की बड़ी फिल्में, कमाई और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ अहम बातें जानते हैं.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: विजय सेतुपति का जन्म तमिलनाडु के राजपालयम में हुआ था. बचपन में परिवार के साथ वह चेन्नई आ गए. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें फिल्मों का शौक था लेकिन रास्ता आसान नहीं था. शुरुआती दौर में उन्होंने कई ऑडिशन दिए और बार बार असफलता मिली. एक्टिंग को करियर बनाने से पहले उन्होंने दुबई में अकाउंटेंट की नौकरी की. यह दौर उनके लिए सीख से भरा रहा. नौकरी के साथ ही वह थिएटर और छोटे रोल की तलाश करते रहे. मेहनत और धैर्य ने आखिरकार उन्हें पहचान दिलाई.

विजय सेतुपति को असली पहचान साल 2010 में आई फिल्म थेनमेरकु परुवक्कात्रु से मिली. इस फिल्म में उनकी सादगी और गहराई वाली एक्टिंग ने दर्शकों और आलोचकों का ध्यान खींचा. इसके बाद उनके करियर की दिशा बदल गई. वह ऐसे एक्टर के रूप में पहचाने जाने लगे जो हर किरदार को सच की तरह जीते हैं.

विजय सेतुपति की हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट

विजय सेतुपति ने तमिल सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. सुंदरपांडियन पिज्जा नाडुवुला कोंजम पक्कथा कानोम पन्नैयारुम पद्मिनीयुम रम्मी और सेतुपति जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. हर फिल्म में उनका किरदार अलग और असरदार रहा. साल 2023 में हिंदी सिनेमा में उनकी पहचान और मजबूत हुई जब वह शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म में नजर आए. इस फिल्म ने उन्हें पूरे देश में लोकप्रिय बना दिया.

विजय सेतुपति की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सेतुपति आज तमिल सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शामिल हैं. वह एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. जवान जैसी बड़ी फिल्म से उनकी कमाई और बढ़ी. अनुमान है कि उनकी कुल संपत्ति लगभग 140 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके साथ ही वह प्रोडक्शन और ब्रांड से भी कमाई करते हैं.

साल 2026 विजय सेतुपति के लिए बेहद खास माना जा रहा है. वह हिंदी साइलेंट फिल्म गांधी टॉक्स में नजर आएंगे जो जनवरी के आखिर में रिलीज होगी. इस फिल्म में कहानी का अंदाज अलग होगा और सामाजिक संदेश गहराई से दिखाया जाएगा. इसके अलावा वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज कट्टन में भी काम कर रहे हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका यह कदम फैंस के लिए उत्साह बढ़ा रहा है.