Vicky Kaushal Video: ‘मुझे लग रहा है मैं घर से ही नहीं निकलूंगा…’, कैटरीना कैफ की डिलीवरी से पहले खुशी से झूमे विक्की कौशल
Vicky Kaushal Video: विक्की कौशल ने हाल ही में एक कार्यक्रम में पिता बनने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा, 'मुझे लग रहा है मैं घर से ही नहीं निकलूंगा.' कैटरीना कैफ की डिलीवरी डेट 15 से 30 अक्टूबर के बीच बताई जा रही है. दोनों सितारे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.
Vicky Kaushal Video: बॉलीवुड के पसंदीदा कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद से यह जोड़ा लगातार सुर्खियों में है. अब विक्की कौशल ने पिता बनने को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
मुंबई में हुए यूथ कॉन्क्लेव 2025 के दूसरे संस्करण में विक्की कौशल ने अपने जीवन के इस नए अध्याय पर खुलकर बात की. निखिल तनेजा के साथ बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पिता बनने को लेकर वह सबसे ज्यादा किस बात का इंतजार कर रहे हैं, तो विक्की मुस्कुराए और बोले, 'बस एक पिता बनना (हंसते हुए). वाकई इसका बेसब्री से इंतजार है. मुझे लगता है यह एक बहुत बड़ा आशीर्वाद और रोमांचक समय है. लगभग आ ही गया, तो दुआ है. मुझे लग रहा है मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं.'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विक्की का वीडियो
विक्की कौशल के इस जवाब का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. फैंस उन्हें 'सबसे प्यारा डैड-टू-बी' बता रहे हैं और कैटरीना-विक्की की जोड़ी पर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'ये दोनों हर मायने में परफेक्ट हैं, अब मिनी कैट या मिनी विक्की का इंतजार है!'
Vicky about being a dad
byu/Naive_Cause8984 inBollyBlindsNGossip
कैटरीना की डिलीवरी डेट नजदीक
सितंबर के आखिर में बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि कैटरीना कैफ अपनी प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच बताई जा रही है. एक करीबी सूत्र ने बताया था, 'कैटरीना और विक्की अपनी प्रेग्नेंसी को पूरी तरह निजी रखना चाहते हैं. वे शायद बच्चे के जन्म के बाद ही इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे.'
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा रिसॉर्ट में सात फेरे लिए थे. उनकी शादी बेहद खूबसूरत और शाही थी, लाल जोड़े में सजी कैटरीना और क्रीम रंग की शेरवानी में विक्की कौशल ने बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादी को एक सपने जैसा बना दिया था. शादी के बाद से यह जोड़ा अपनी कैमिस्ट्री और प्राइवेट लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है.
और पढ़ें
- Bihar Election 2025: बिहार में बढ़ी चुनावी गर्मी, इन सीटों पर आपस में भिड़ेंगे महागठबंधन प्रत्याशी; एनडीए में भी चिराग के खिलाफ उतरे उम्मीदवार
- रेयर अर्थ मिनरल्स पर अमेरिका साथ देगा भारत! टैरिफ बम फोड़ने वाले US ने क्यों कहा ये 'चीन vs वर्ल्ड'?
- Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' हिट या फ्लॉप? बजट के मुकाबले 26 दिनों में कर ली इतनी कमाई