Chhaava: विक्की कौशल ने रचा इतिहास! देशभर में 600 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म बनी 'छावा'
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने इतिहास रच दिया है. 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी नॉन-सीक्वल फिल्म बन गई है. देशभर में विक्की कौशल की इस फिल्म को खूब पसंद किया गया है.
Chhaava: 'छावा' 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में और उसके बाद 11 अप्रैल, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के बेहतरीन अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा और यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. इस फिल्म ने तेलुगु-डब वर्शन के जरिए इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया और हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में नया रिकॉर्ड बनाया. यह पीरियड ड्रामा 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली पहली नॉन-सीक्वल हिंदी फ़िल्म बन गई है.
विक्की कौशल ने रचा इतिहास!
इस बात की चर्चा तब शुरू हुई जब विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ने दसवें सप्ताह में 66वें दिन 600 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला आंकड़ा पार कर लिया. 'पुष्पा 2' और 'स्त्री 2' के बाद 'छावा' यह उपलब्धि हासिल करने वाली केवल तीसरी हिंदी फिल्म है, लेकिन सीक्वल का लाभ उठाए बिना यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली फिल्म है. एक फिल्म के लिए यह अपने आप में एक सफलता है, यह मराठा सरदार छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बहादुरी को श्रद्धांजलि देती है और अब 600.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
बता दें कि विक्की कौशल की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 'छावा' मराठा साम्राज्य के दूसरे राजा संभाजी महाराज पर आधारित है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित, इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित है. फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब के रूप में और रश्मिका मंदाना येसुबाई भोंसले के किरदार में नजर आई हैं.
और पढ़ें
- नुसरत भरुचा को नहीं मिल रहा मनपसंद का काम? एक्ट्रेस का छलका स्ट्रगल पर दर्द, बोलीं- 'स्टार किड्स को मौके मिलते हैं...'
- Karishma Kohli Wedding: कौन हैं कैटरीना कैफ की दोस्त और फिल्म मेकर करिश्मा कोहली? मिखाइल यावलकर संग रचाई शादी
- Elon Musk की मां के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज, ईस्टर पर इस लुक में नजर आईं एक्ट्रेस