विक्की कौशल उतारेंगे रहमान डकैत का भूत! रणवीर सिंह की फिल्म में हुई एंट्री, धुरंधर 2 में मिला रोल
आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म धुरंधर 2 को लेकर चर्चाएं तेज हैं. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल इस फिल्म में अपने चर्चित किरदार मेजर विहान शेरगिल के रूप में नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह धुरंधर यूनिवर्स को एक नया विस्तार देगा.
मुंबई: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. जब से इस सीक्वल से जुड़े बड़े सितारों के नाम सामने आए हैं, तब से दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है. पहले ही यह साफ हो चुका है कि फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. अब खबरें हैं कि विक्की कौशल भी इस दमदार स्टार कास्ट का हिस्सा बन सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल का रोल सिर्फ एक साधारण कैमियो नहीं होगा. कहा जा रहा है कि वह आदित्य धर की सुपरहिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में निभाए गए अपने पॉपुलर किरदार मेजर विहान शेरगिल के रूप में वापसी कर सकते हैं. अगर यह खबर सच साबित होती है तो यह हिंदी सिनेमा के लिए एक दिलचस्प सिनेमैटिक क्रॉसओवर होगा.
धुरंधर यूनिवर्स की बड़ी प्लानिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार आदित्य धर सिर्फ एक सीक्वल नहीं बल्कि एक जुड़े हुए फिल्मी यूनिवर्स की नींव रख रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि उरी और धुरंधर की टाइमलाइन अलग होने के बावजूद डायरेक्टर ने कहानी को इस तरह बुना है कि दोनों फिल्मों की दुनिया आपस में जुड़ सके.
बताया जा रहा है कि विक्की कौशल के सीन में कुछ एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उनका सामना रणवीर सिंह के किरदार से होगा या नहीं. लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि यह एंट्री आगे चलकर किसी बड़े स्पिन ऑफ की ओर इशारा करती है.
पहले ही हो चुकी है शूटिंग
दिलचस्प बात यह है कि विक्की कौशल ने कथित तौर पर धुरंधर 2 के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पिछले साल ही पूरी कर ली थी. यह शूटिंग पहली धुरंधर के रिलीज होने से पहले की बताई जा रही है. इससे यह संकेत मिलता है कि आदित्य धर काफी समय से इस यूनिवर्स की प्लानिंग कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार विक्की आदित्य धर के पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं. डायरेक्टर इस बात से काफी खुश थे कि वह भविष्य की फिल्मों के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर पा रहे हैं. यही वजह है कि मेजर विहान शेरगिल की वापसी को बेहद सोच समझकर डिजाइन किया गया है.
आदित्य धर और विक्की कौशल का पुराना रिश्ता
विक्की कौशल और आदित्य धर की जोड़ी साल 2019 में उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ सामने आई थी. यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई बल्कि इसने चार नेशनल अवॉर्ड भी जीते. इस फिल्म ने दोनों के करियर को नई ऊंचाई दी.
उरी के बाद दोनों द इमॉर्टल अश्वत्थामा नाम के एक बड़े प्रोजेक्ट पर भी साथ आने वाले थे. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आया था लेकिन भारी बजट के चलते यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया. इसके बावजूद दोनों के बीच प्रोफेशनल सम्मान बना रहा.