menu-icon
India Daily

'अगर अहान ने कमेंट किया तो...' Border 2 देखने के लिए जीजा केएल राहुल ने रखी ऐसी डिमांड! देखते रह गए ससुर जी

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने सोशल मीडिया के एक वायरल ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए अपने साले अहान शेट्टी को सपोर्ट किया है. राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर अहान ने उनके वीडियो पर कमेंट किया तो वह उनकी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 दो बार देखेंगे.

babli
Edited By: Babli Rautela
'अगर अहान ने कमेंट किया तो...' Border 2 देखने के लिए जीजा केएल राहुल ने रखी ऐसी डिमांड! देखते रह गए ससुर जी
Courtesy: Social Media

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. वजह कोई क्रिकेट मैच नहीं बल्कि एक मजेदार और ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम वीडियो है. राहुल ने अपने साले अहान शेट्टी को सपोर्ट करने के लिए एक वायरल फॉर्मेट को अपनाया और ऐसा वादा कर दिया जिसे लेकर इंटरनेट पर खूब बातें हो रही हैं.

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक प्रैक्टिस सेशन वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा कि, 'अगर अहान शेट्टी इस वीडियो पर कमेंट करेंगे तो वह उनकी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 दो बार देखेंगे'. यह लाइन देखते ही देखते वायरल हो गई और राहुल भी सोशल मीडिया ट्रेंड का हिस्सा बन गए.

क्या है यह वायरल ट्रेंड?

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खास ट्रेंड चल रहा है. इसमें लोग किसी सेलिब्रिटी या खास शख्स को टैग या नाम लेकर यह कहते हैं कि अगर वह उनकी पोस्ट पर कमेंट करेगा तो वे बदले में कोई मजेदार काम करेंगे. यही फॉर्मेट केएल राहुल ने भी अपनाया. फर्क सिर्फ इतना था कि उन्होंने इस ट्रेंड को अपने पारिवारिक रिश्ते और फिल्म सपोर्ट के साथ जोड़ दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

सोशल मीडिया यूजर्स को राहुल का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. लोग इसे एक हल्के फुल्के मजाक के साथ साथ फिल्म को प्रमोट करने का स्मार्ट तरीका भी बता रहे हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड के इस कनेक्शन ने पोस्ट को और ज्यादा खास बना दिया.

अभी तक नहीं आया अहान का जवाब

राहुल की पोस्ट को शेयर किए एक घंटे से ज्यादा समय हो चुका था लेकिन खबर लिखे जाने तक अहान शेट्टी की तरफ से कोई कमेंट सामने नहीं आया था. इसी बात को लेकर फैंस और यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि अब अहान को जरूर कमेंट करना चाहिए ताकि केएल राहुल को अपना वादा निभाना पड़े.

अहान शेट्टी दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे हैं. उन्होंने साल 2021 में फिल्म तड़प से बॉलीवुड में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. अब अहान अपनी अगली बड़ी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्हें एक अहम भूमिका मिली है. अहान शेट्टी का नाम अब उन युवा कलाकारों में गिना जा रहा है जो एक्शन और गंभीर किरदारों के जरिए अपनी जगह बना रहे हैं. बॉर्डर 2 में वह एक नेवी ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं.