वीर पहारिया और तारा सुतारिया का ब्रेकअप कन्फर्म? एक्टर की इस हरकत की वजह से फिर उठे रिश्ते पर सवाल
वीर पहारिया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की खबरें एक बार फिर तेज हो गई हैं. नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में वीर पहारिया का अकेले पहुंचना चर्चा का बड़ा कारण बन गया है. दोनों ने अब तक रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
मुंबई: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों वीर पहारिया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की खबरें जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग होने का फैसला किया है. हालांकि इस खबर की अब तक किसी भी तरफ से पुष्टि नहीं हुई है. इसी बीच मुंबई में हुए नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में वीर पहारिया का अकेले नजर आना इन अफवाहों को और मजबूत करता दिखा है.
रिसेप्शन के वायरल वीडियो और तस्वीरों में वीर पहारिया अकेले एंट्री करते हुए नजर आए. वह सीधे जाकर नए शादीशुदा जोड़े नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन से मिले और उन्हें गले लगाकर शुभकामनाएं दीं. आम तौर पर जहां पहले तारा सुतारिया उनके साथ ऐसे इवेंट्स में नजर आती थीं वहां इस बार उनकी गैर मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींच लिया.
रिसेप्शन में अकेले पहुंचे वीर पहारिया
रिसेप्शन पार्टी में वीर पहारिया ब्लैक शर्ट और ट्राउजर में काफी स्टाइलिश दिखे. उनका कॉन्फिडेंट अंदाज और सादगी भरा लुक सोशल मीडिया पर पसंद किया गया. लेकिन उनके लुक से ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि वह तारा सुतारिया के बिना पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या यह अकेला आना ब्रेकअप का संकेत है.
वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने तरह तरह की बातें लिखनी शुरू कर दीं. कुछ लोगों ने इसे सिर्फ एक इत्तेफाक बताया तो कई फैंस ने साफ कहा कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है.
अब तक क्यों चुप हैं वीर और तारा
सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर ब्रेकअप हुआ है तो दोनों ने अब तक इस पर चुप्पी क्यों साध रखी है. न वीर पहारिया और न ही तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया या किसी इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान दिया है. यही वजह है कि हर सार्वजनिक मौजूदगी को लोग उनके रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में कई बार सेलेब्स निजी जिंदगी को निजी ही रखना पसंद करते हैं. संभव है कि वीर और तारा भी इसी वजह से फिलहाल चुप हैं. लेकिन लगातार सामने आ रहे संकेत फैंस की बेचैनी बढ़ा रहे हैं.