Bigg Boss 19

Urmila Matondkar Dance: 'हो जा रंगीला रे' पर उर्मिला मातोंडकर ने किया धांसू डांस, 'रंगीला' को पूरे हुए 30 साल तो खुशी से झूमीं एक्ट्रेस

51 साल की उर्मिला ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक खास सरप्राइज शेयर किया. उन्होंने फिल्म के आइकॉनिक गाने 'रंगीला रे' पर शानदार डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी एनर्जी और स्टाइल ने सभी को हैरान कर दिया. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और कई ने तो कमेंट किया कि वह आज भी वही 'रंगीला' वाली उर्मिला जैसी दिखती हैं.

social media
Antima Pal

Urmila Matondkar Dance: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'रंगीला' के 30 साल पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया. 51 साल की उर्मिला ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक खास सरप्राइज शेयर किया. उन्होंने फिल्म के आइकॉनिक गाने 'रंगीला रे' पर शानदार डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी एनर्जी और स्टाइल ने सभी को हैरान कर दिया. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और कई ने तो कमेंट किया कि वह आज भी वही 'रंगीला' वाली उर्मिला जैसी दिखती हैं.

1995 में रिलीज हुई 'रंगीला' राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी एक यादगार फिल्म थी. इस फिल्म में उर्मिला के साथ आमिर खान और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में थे. उर्मिला ने फिल्म में मिली नामक एक डांसर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म के गाने खासकर 'रंगीला रे' और 'तन्हा तन्हा' आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. ए.आर. रहमान के संगीत ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया था.

उर्मिला ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा किया. उन्होंने लिखा कि 'रंगीला' उनके करियर का एक अहम पड़ाव थी, जिसने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दी. उन्होंने राम गोपाल वर्मा, आमिर खान और पूरी टीम को उनकी मेहनत और योगदान के लिए धन्यवाद दिया. उर्मिला ने यह भी बताया कि इस फिल्म ने न सिर्फ उनके अभिनय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि उनके डांस को भी एक अलग पहचान दी.


फैंस ने उर्मिला के इस वीडियो और नोट पर जमकर प्यार लुटाया. सोशल मीडिया पर लोग उनकी फिटनेस, एनर्जी और खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि 'रंगीला' आज भी उतनी ही स्टनिंग लगती है, जितनी 30 साल पहले थी. उर्मिला का यह जश्न न सिर्फ उनके फैंस के लिए, बल्कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक नॉस्टैल्जिक पल बन गया है.