'वक्त आ गया है...', क्या सच में एक्टिंग छोड़ चुकी थीं उर्मिला मातोंडकर? एक्ट्रेस ने खुद बताया सच
लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं उर्मिला मातोंडकर को लेकर यह चर्चा थी कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है. अब 51 साल की एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी वापसी और ओटीटी डेब्यू की पुष्टि की है.
मुंबई: उर्मिला मातोंडकर ने बेहद कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. साल 1977 में आई फिल्म कर्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया. इसके बाद 1991 में नरसिम्हा के जरिए वह लीड एक्ट्रेस बनीं. धीरे धीरे उर्मिला ने अपनी अलग पहचान बनाई और हिंदी सिनेमा की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं.
उर्मिला मातोंडकर का करियर कई यादगार फिल्मों से सजा है. रंगीला ने उन्हें स्टार बना दिया तो सत्या कौन भूत जुदाई और पिंजर जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से आलोचकों और दर्शकों दोनों का दिल जीता. खासकर सस्पेंस और इंटेंस रोल्स में उर्मिला की एक्टिंग को आज भी मिसाल माना जाता है.
क्या वाकई फिल्में छोड़ रही हैं उर्मिला मातोंडकर?
काफी सालों से उर्मिला बड़े पर्दे से दूर हैं. इसी वजह से यह कयास लगाए जाने लगे कि शायद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है. सोशल मीडिया और फैन सर्कल्स में यह सवाल बार बार उठता रहा कि क्या उर्मिला अब फिल्मों में वापसी नहीं करेंगी. अब खुद एक्ट्रेस ने इन चर्चाओं पर साफ जवाब दिया है.
अफवाहों पर उर्मिला का जवाब
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि वह हमेशा अपने काम को लेकर सेलेक्टिव रही हैं. उन्होंने साफ किया कि उन्होंने कभी एक्टिंग नहीं छोड़ी. अगर लोगों को ऐसा लगा कि वह फिल्में नहीं कर रहीं तो इसके लिए वह किसी को दोष नहीं देतीं. उन्होंने कहा कि अब वह सिल्वर स्क्रीन पर वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
उर्मिला ने यह भी खुलासा किया कि वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब सेट पर वापस जाने और फिर से धमाल मचाने का समय आ गया है. उनके इस बयान के बाद फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ओटीटी पर उनकी वापसी को एक नई शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.
किस तरह के रोल करना चाहती हैं एक्ट्रेस
अपने आने वाले काम को लेकर उर्मिला ने कहा कि वह ऐसे किरदारों की तलाश में हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाए. खासकर ओटीटी पर वह नए जॉनर और अलग तरह की भावनाओं को एक्सप्लोर करना चाहती हैं. उनका मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कलाकारों के लिए कई नए दरवाजे खोले हैं.