बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति के साथ हुई बेरहमी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों के बीच आक्रोश और दुख दोनों पैदा कर दिए हैं. इस घटना को लेकर भारत समेत कई देशों में कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हिंसा की यह तस्वीरें इंसानियत पर सवाल खड़े कर रही हैं.
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. रविवार 21 दिसंबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. मुनव्वर ने लिखा कि बांग्लादेश से आ रहे भयानक फुटेज उन्हें बीमार कर देते हैं और इंसान होने पर सवाल उठाने को मजबूर करते हैं.
मुनव्वर फारुकी ने अपने पोस्ट में कहा कि धर्म के नाम पर की गई यह हिंसा अमानवीय है. उन्होंने लिखा कि ऐसे लोग इंसान नहीं बल्कि राक्षस हैं और दुनिया चुपचाप यह सब देख रही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए ताकि इंसानियत पर भरोसा कायम रह सके.
Horrible footages and lynching videos from bangaldesh makes me sick and question humans
Protecting religion ?
These people are nothing but
inhumane monsters
and the world is watching in silence.
Speak and make culprits hang.— munawar faruqui (@munawar0018) December 21, 2025Also Read
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कथित तौर पर कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद फैली अशांति के बीच हुई. आरोप है कि हिंदू व्यक्ति पर पैगंबर मुहम्मद को लेकर कथित टिप्पणी के आरोप में भीड़ ने हमला किया. इसके बाद हिंसा बेकाबू हो गई और घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
इस घटना पर सिर्फ मुनव्वर फारुकी ही नहीं बल्कि कई अन्य मशहूर हस्तियों ने भी नाराजगी जाहिर की है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस घटना को दिल दहला देने वाला और शर्मनाक बताया. उन्होंने लिखा कि अगर किसी को लगता है कि भगवान उनके नाम पर हत्या करने को कहता है तो यह सोच बेहद खतरनाक है.
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. वहीं रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी राजीव अदतिया ने लिखा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह उनका दिल तोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में किसी को उसके विश्वास के कारण नुकसान पहुंचाने की शिक्षा नहीं दी जाती.
If this visual is not enough to crackdown each and every bangldeshi in assam & in india… then you r doomed. Bloody shitholes.. @himantabiswa Free assam from these dirt & termites https://t.co/y9ICDrYN0l
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 19, 2025
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लगातार न्याय की मांग की जा रही है. लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं. मानवाधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.