Operation Sindoor: जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन हमलों पर छलका इस एक्टर का दर्द, जलता हुआ शहर देख कांप सहम जाएगा दिल
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव ने जम्मू-कश्मीर में हालात को और तनावपूर्ण बना दिया है. 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू समेत भारत के 15 शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने S-400 डिफेंस सिस्टम और आकाश मिसाइल सिस्टम की मदद से नाकाम कर दिया.

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव ने जम्मू-कश्मीर में हालात को और तनावपूर्ण बना दिया है. 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू समेत भारत के 15 शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने S-400 डिफेंस सिस्टम और आकाश मिसाइल सिस्टम की मदद से नाकाम कर दिया. इस हमले ने जम्मू में दहशत का माहौल पैदा कर दिया, जिसका असर स्थानीय लोगों पर साफ दिखा. जम्मू के रहने वाले और बिग बॉस 15 फेम उमर रियाज ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
7-8 मई 2025 की रात पाकिस्तान ने जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, भटिंडा, कपूरथला, आदमपुर, नल, फलोदी, उत्तरलाई, भुज, और अवंतीपुरा में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने सुसाइड ड्रोन्स और मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिनमें से कई को जम्मू के आसमान में देखा गया.
कैसे हुआ जम्मू में ड्रोन हमला?
जानकारी के मुताबिक, जम्मू में रात को ब्लैकआउट लागू कर दिया गया, और हवाई हमले के सायरन बजने लगे. स्थानीय लोगों ने आसमान में ड्रोन्स देखे, और कई इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी गईं. जम्मू हवाई अड्डे को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने कम से कम आठ मिसाइलों और कई ड्रोन्स को हवा में ही नष्ट कर दिया. जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन्स मार गिराए गए. न्यूजटक की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के सांबा और आरएस पुरा में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में ब्लैकआउट लागू किया गया.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 9 मई को एक्स पर पोस्ट किया, 'कल रात जम्मू शहर और संभाग के दूसरे हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जम्मू जा रहा हूं.'
उमर रियाज का इमोशनल पोस्ट
जम्मू के रहने वाले उमर रियाज, जो बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज के बड़े भाई और एक डॉक्टर हैं, ने इंस्टाग्राम पर इस हमले से अपनी पीड़ा साझा की. उनकी पोस्ट्स ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा.
उमर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जम्मू के आसमान में ड्रोन्स की रोशनी और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही थीं. उन्होंने इसके साथ सैड इमोजी पोस्ट किया. एक अन्य स्टोरी में उन्होंने जम्मू की एक इमारत से निकलते धुएं का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा शहर जल रहा है.'
उमर ने एक लंबा नोट लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने कहा, 'न्यूज एंकर्स और युद्ध-प्रेमी अपने एसी स्टूडियो और मल्टी-करोड़ मेट्रो फ्लैट्स में बैठकर वॉर का ऐलान कर रहे हैं. ये उनके लिए प्राइम टाइम एंटरटेनमेंट हो सकता है, लेकिन जम्मू में रहने वाले हम लोगों के लिए ये बुरा सपना है. ड्रोन्स का हमला, ब्लास्ट की गूंज, पैनिक में सड़कों पर इकट्ठा होने वाले लोग... ये देशभक्ति नहीं, अफरा-तफरी और दहशत है.'
Also Read
- एशिया कप को कैंसिल कर BCCI कराएगी आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले! जानें कब खेला जाएगा टूर्नामेंट
- India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान बवाल के बीच सोनाक्षी ने मीडिया को क्यों लगाई फटकार? बोलीं- 'न्यूज के नाम पर इस कचरे को...'
- हमला से रक्षा तक, कैसे पीएम मोदी ने 10 साल में भारत के 'सुरक्षा कवच' को किया मजबूत