TV TRP Week 49: 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले से भर-भरकर आई टीआरपी, जानें बाकी शोज का हाल

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने अपने ग्रैंड फिनाले की बदौलत चार्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया. शो को 2.2 टीवीआर रेटिंग मिली, जो दर्शकों की भारी दिलचस्पी को दिखाती है.

x
Antima Pal

मुंबई: टीवी जगत की वीक 49 की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है और इसमें बड़ा सरप्राइज है. सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने अपने ग्रैंड फिनाले की बदौलत चार्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया. शो को 2.2 टीवीआर रेटिंग मिली, जो दर्शकों की भारी दिलचस्पी को दिखाती है. फिनाले में गौरव खन्ना को विनर घोषित किया गया, जिसने पूरे सीजन का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. 

परफॉर्मेंस, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर इस एपिसोड ने घर-घर में चर्चा बटोरी. अब शो खत्म हो चुका है, इसलिए अगले हफ्ते बिग बॉस की रेटिंग में काफी गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद डेली सोप्स फिर से टॉप पर छा सकते हैं. इस हफ्ते दूसरी पोजीशन पर अनुपमा रही. रूपाली गांगुली अभिनीत यह शो लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा है. फैमिली ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट्स की वजह से यह मजबूत स्थिति बनाए हुए है.

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले से भर-भरकर आई टीआरपी

तीसरे नंबर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 कायम रही. स्मृति ईरानी की वापसी वाले इस शो ने नॉस्टैल्जिया के साथ नए ड्रामे से दर्शकों को बांध रखा है. दोनों शोज इस हफ्ते एक स्थान नीचे खिसके, लेकिन जल्द ही नंबर वन की रेस में वापसी कर सकते हैं. चौथे स्थान पर लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 ने अच्छी छलांग लगाई. 

'तुम से तुम तक' को मिला पांचवां स्पॉट

भारती सिंह होस्टेड इस कॉमेडी-कुकिंग शो में सेलेब्स की मस्ती, हंसी-मजाक और किचन की अफरा-तफरी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. शो की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और आगे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. टॉप 5 में पांचवां स्पॉट 'तुम से तुम तक' को मिला, जो अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को जोड़े हुए है.

इस हफ्ते की लिस्ट से पता चलता है कि रियलिटी शोज के बड़े एपिसोड कितने प्रभावशाली होते हैं, लेकिन डेली सोप्स की स्थिरता भी कमाल की है. बिग बॉस के खत्म होने से 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शोज फिर से आगे आएंगे. लाफ्टर शेफ्स जैसी फ्रेश एंट्री टीवी को और मजेदार बना रही है. दर्शक अब अगले हफ्ते की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां बड़े बदलाव दिख सकते हैं.