TRP Week 32: 'अनुपमा' और 'तारक मेहता...' की बल्ले-बल्ले! 'तुलसी' का हुआ डब्बा गोल, यहां देखें टॉप 5 में किस सीरियल ने मारी बाजी?

टीआरपी रिपोर्ट में एक बार फिर 'अनुपमा' ने टॉप पर कब्जा जमाया है, जबकि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लंबी छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया. दूसरी ओर स्मृति ईरानी का 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इस हफ्ते फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गया. आइए जानते हैं टॉप 5 शोज की रेस में कौन-कौन शामिल है.

social media
Antima Pal

TRP Race Week 32: हिंदी टीवी सीरियल्स की टीआरपी रेस में इस बार हलचल मची हुई है. बीएआरस की वीक 32 की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है और एक बार फिर 'अनुपमा' ने टॉप पर कब्जा जमाया है, जबकि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने लंबी छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया. दूसरी ओर स्मृति ईरानी का 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इस हफ्ते फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गया. आइए जानते हैं टॉप 5 शोज की रेस में कौन-कौन शामिल है.

'अनुपमा' ने फिर दिखाया दम
 
रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस हफ्ते 2.3 टीआरपी के साथ यह शो पहले स्थान पर कायम है. अनुपमा की कहानी में ड्रामे और इमोशन्स का तड़का दर्शकों को बांधे रख रहा है. मां-बेटी के रिश्ते और पारिवारिक टकराव की कहानी ने इसे घर-घर में लोकप्रिय बनाया.

'तारक मेहता...' की शानदार वापसी

दिलीप जोशी का 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार दूसरे नंबर पर पहुंच गया. 2.1 टीआरपी के साथ इस कॉमेडी शो ने दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गोकुलधाम सोसाइटी की मजेदार कहानियां और नए किरदारों का आगमन इसे फिर से चर्चा में लाया.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तीसरे स्थान पर

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.1 टीआरपी के साथ तीसरे स्थान पर है. अभिरा और अरमान की कहानी में नए ट्विस्ट ने दर्शकों का ध्यान खींचा.

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को झटका
 
स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय का 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इस हफ्ते 1.8 टीआरपी के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया. पहले हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत के बाद शो की कहानी को लेकर दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स रहा.

'उड़ने की आशा' ने बनाई जगह

पांचवें स्थान पर 'उड़ने की आशा' ने 1.7 टीआरपी के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज की. यह शो अपनी ताजा कहानी के साथ दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. इसके अलावा छठे नंबर पर तुम से तुम तक, सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर, आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी, नवें नंबर पर आरती अंजलि अवस्थी और दसवें नंबर पर शिवशक्ति तप त्याग और तांडव ने अपनी जगह बनाई है.

क्यों गिरी टीआरपी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी, दोहराई जाने वाली कहानियां और टाइम स्लॉट में बदलाव के कारण सभी शोज की टीआरपी में कमी देखी गई. फिर भी 'अनुपमा' और 'तारक मेहता...' ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी.