Aashiqui 3: ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में तृप्ति डिमरी ने अपने बोल्डनेस अवतार से हंगामा मचा दिया था. एक्ट्रेस को फिल्म में काफी पसंद भी किया गया था. एक्ट्रेस ने इसके बाद साल 2024 में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, बैड न्यूज़, भूल भुलैया 3 और लैला मजनू समेत कई फिल्मों में काम किया.
'आशिकी 3' से कटा तृप्ति डिमरी का पत्ता?
पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस को लेकर खबरें थी की 'आशिकी 2' के सक्सेस के बाद अब 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी को कास्ट करने पर विचार चल रहा है. हालांकि अब ऐसा कहा जा रहा है कि एनिमल में बोल्ड सीन करने के बाद एक्ट्रेस को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन सारी अफवाहों पर अब अनुराग बासु ने रिएक्ट किया है.
डायरेक्टर ने तोडी चुप्पी
निर्देशक अनुराग बसु ने कहा कि, "यह सच नहीं है," और बताया कि तृप्ति खुद सारी सच्चाई से वाकिफ थी. बसु ने यह बयान मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में दिया. उन्होंने 'आशिकी 3' में एक्ट्रेस के नाम के बारे में अटकलों पर विराम लगा दिया है, अभी भी कार्तिक के साथ उनकी लीड एक्ट्रेस के नाम की पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल 'आशिकी 3' फिल्म को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है.
बता दें कि फिल्म निर्माता जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ एक और रोमांटिक फिल्म शुरू करने के लिए तैयार है और यह इस महीने के अंत में या फरवरी में फ्लोर पर जाएगी. लीड एक्ट्रेस के लिए कास्टिंग अभी भी जारी है. इस बीच तृप्ति डिमरी विशाल भारद्वाज की 'अर्जुन उस्तारा' में चली गईं. हालांकि इस फिल्म में पहले कार्तिक आर्यन भी होने वाले थे, लेकिन अब इसमें शाहिद कपूर के होने की चर्चा है.
धड़क 2 में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी
तृप्ति को आखिरी बार अनीस बज़्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था. फिल्म बेहद सफल रही और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया. एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी फिल्मों में रोमांटिक ड्रामा धड़क 2 है, जिसमें वह सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ अभिनय करेंगी.