यश की 'टॉक्सिक' ने फैंस को दिया न्यू ईयर सरप्राइज, नयनतारा का फर्स्ट लुक हुआ जारी, आपने मिस तो नहीं किया

कन्नड़ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर अनवील कर दिया गया. 31 दिसंबर 2025 को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई.

x
Antima Pal

मुंबई: नए साल से एक दिन पहले फैंस को बड़ा तोहफा मिला है. कन्नड़ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर अनवील कर दिया गया. 31 दिसंबर 2025 को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई.

यश की 'टॉक्सिक' ने फैंस को दिया न्यू ईयर सरप्राइज

पोस्टर में नयनतारा 'गंगा' के किरदार में बेहद स्टाइलिश और डेंजरस नजर आ रही हैं. वह एक कैसिनो के एंट्रेंस से आगे बढ़ते हुए दिख रही हैं. ब्लैक कलर की ग्लैमरस ड्रेस पहने हुए, जिसमें डीप नेकलाइन और हाई स्लिट है. लंबे ब्लैक बूट्स, ग्लव्स और हाथ में हथियार पकड़े हुए उनका लुक किलर लग रहा है. बैकग्राउंड में कई लोग डार्क सूट और हैट में खड़े हैं, जो फिल्म के मिस्ट्री और एक्शन से भरे माहौल को दिखाता है.

मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा- 'इंट्रोड्यूसिंग नयनतारा ऐज GANGA इन - ए टॉक्सिक फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स #TOXIC #TOXICTheMovie' यह पोस्टर देखते ही फैंस कमेंट्स में पागल हो गए. कोई कह रहा है 'फायर है गंगा', तो कोई 'नयनतारा क्वीन' बता रहा है. यश के फैंस तो पहले से ही फिल्म का इंतजार कर रहे थे, अब नयनतारा का यह पावरफुल अवतार देखकर और बेसब्री बढ़ गई.

गोवा के ड्रग माफिया की दुनिया में ले जाएगी फिल्म

'टॉक्सिक' यश की 'केजीएफ' सीरीज के बाद सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. यह एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें गोवा के ड्रग माफिया की दुनिया दिखाई जाएगी. फिल्म का निर्देशन गीतु मोहनदास कर रही हैं. यश इसमें मुख्य रोल में हैं, जबकि नयनतारा के अलावा कियारा आडवाणी और हुमा कुरेशी भी अहम किरदार निभा रही हैं. फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

नयनतारा साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं. 'जवान' में शाहरुख खान के साथ काम करके उन्होंने बॉलीवुड में भी धमाल मचाया था. अब यश के साथ यह पैन-इंडिया प्रोजेक्ट उनकी करियर की बड़ी फिल्म होगी. फैंस को उम्मीद है कि दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की होगी. नए साल पर यह पोस्टर रिलीज होना फैंस के लिए परफेक्ट गिफ्ट साबित हुआ. अब देखना होगा कि 'टॉक्सिक' 2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन पाती है या नहीं.