menu-icon
India Daily

'गुनाह किया, अब कलमा पढ़ो...' , एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के महाकाल के दर्शन करने पर भड़के मौलाना, शरीयत का दिया हवाला

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि उनकी धार्मिक यात्रा के कारण. नुसरत ने हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन किए. लेकिन नुसरत की यह आस्था भरी यात्रा अब विवाद का कारण बन गई है.

antima
Edited By: Antima Pal
'गुनाह किया, अब कलमा पढ़ो...' , एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के महाकाल के दर्शन करने पर भड़के मौलाना, शरीयत का दिया हवाला
Courtesy: grab

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि उनकी धार्मिक यात्रा के कारण. नुसरत ने हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन किए. पुत्रदा एकादशी के पावन दिन पर उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया और बाबा महाकाल से नए साल के लिए आशीर्वाद मांगा.

नुसरत भरूचा के महाकाल के दर्शन करने पर भड़के मौलाना

यह नुसरत की महाकाल मंदिर की दूसरी यात्रा थी. भस्म आरती के दौरान वह नंदी हॉल में बैठीं और पूरी भक्ति के साथ प्रार्थना करती नजर आईं. माथे पर तिलक लगवाया, जल चढ़ाया और मंदिर की परंपराओं का पालन किया. दर्शन के बाद नुसरत ने मंदिर प्रबंधन की तारीफ की. 

उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ होने के बावजूद सब कुछ बहुत व्यवस्थित था. अलग से जल अर्पित करने की सुविधा भी उन्हें बहुत पसंद आई. नुसरत ने बताया- 'यहां आकर मन को शांति मिलती है, सकारात्मक ऊर्जा और नई ताकत महसूस होती है. मैं हर साल आना चाहती हूं.' लेकिन नुसरत की यह आस्था भरी यात्रा अब विवाद का कारण बन गई है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उनकी कड़ी आलोचना की है. 

'गुनाह किया, अब कलमा पढ़ो...' 

बरेली से मौलाना ने कहा कि नुसरत ने मंदिर में पूजा-अर्चना करके शरीयत के खिलाफ बड़ा गुनाह (गुनाह-ए-अजीम) किया है. इस्लाम में अन्य धर्म के पूजा स्थल पर जाकर इबादत करना सख्त मना है. मौलाना ने नुसरत को सलाह दी कि उन्हें अपने इस काम पर पछतावा करना चाहिए, तौबा (प्रायश्चित) करें, अल्लाह से माफी मांगें और कलमा पढ़कर गलती सुधारें. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं कि ऐसा करना इस्लाम के खिलाफ है.

इस बयान से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. नुसरत भरूचा 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों से मशहूर हैं. पहले भी वे मंदिर दर्शन करने पर ट्रोल हो चुकी हैं, लेकिन वे अपनी आस्था पर कायम रहती हैं। फिलहाल नुसरत ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.