Budget 2026

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को 63 की उम्र में मिला पहला ऑस्कर, मंच पर भाषण देते हुए भाषण, देखें वीडियो

टॉम क्रूज को गवर्नर्स अवॉर्ड्स में पहला ऑस्कर मिला. उन्होंने अपने भावुक भाषण में कहा कि फिल्में बनाना उनका काम नहीं बल्कि उनकी पहचान है. समारोह में उन्हें दो मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन भी मिली.

@Tomolivia24
Kuldeep Sharma

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने आखिरकार अपना पहला ऑस्कर अपने नाम कर लिया है. गवर्नर्स अवॉर्ड्स में उन्हें एकेडमी ऑनरेरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

63 वर्षीय क्रूज ने मंच पर पहुंचकर एक ऐसा भावुक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने सिनेमा से अपने आजीवन जुड़ाव और उससे मिले अनुभवों को साझा किया. फिल्मकार अलेजांद्रो जी. इनारितु ने उन्हें यह सम्मान सौंपा. समारोह में मौजूद दर्शकों ने दो मिनट तक खड़े होकर क्रूज का स्वागत किया.

टॉम क्रूज को मिला पहला ऑनरेरी ऑस्कर

टॉम क्रूज को रविवार रात गवर्नर्स अवॉर्ड्स में एकेडमी ऑनरेरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह क्रूज का पहला ऑस्कर है, जो उनके चार दशकों लंबे करियर की उपलब्धियों का एक बड़ा हिस्सा बन गया है. 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'टॉप गन' जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइज को कंधों पर उठाने वाले इस अभिनेता को यह सम्मान फिल्म उद्योग में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया. समारोह में कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं.

'फिल्में बनाना मेरा काम नहीं, मेरी पहचान है'

सम्मान ग्रहण करते हुए टॉम क्रूज ने कहा, 'सिनेमा मुझे दुनिया भर में ले जाता है… यह मुझे फर्क समझना सिखाता है और हमारी साझी मानवता दिखाता है. थिएटर में हम साथ हंसते हैं, साथ महसूस करते हैं, और यही इस कला की शक्ति है. इसलिए फिल्में बनाना सिर्फ मेरा काम नहीं, यह मेरी पहचान है.' उनका यह बयान पूरे हॉल में मौजूद दर्शकों को गहराई से छू गया और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल भर गया.

यहां देखें वीडियो

बचपन के शौक ने बदल दी जिंदगी

क्रूज ने अपने भाषण में बताया कि उनका फिल्मों से प्रेम बचपन में ही शुरू हो गया था. उन्होंने कहा, 'मैं एक छोटे से थियेटर में बैठा बच्चा था, जब मैंने पहली बार उस स्क्रीन पर चमकती रोशनी को देखा. मुझे लगा मानो मेरी दुनिया अचानक बहुत बड़ी हो गई.' उन्होंने बताया कि उसी अनुभव ने उनके भीतर रोमांच, ज्ञान और मानवता को समझने की भूख पैदा की, जिसने आगे चलकर उन्हें अभिनय की राह पर ला दिया.

दर्शकों ने दी दो मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन

समारोह में उपस्थित दर्शकों ने टॉम क्रूज को सम्मानित करने के बाद खड़े होकर दो मिनट तक तालियां बजाईं. यह क्षण क्रूज के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इससे साबित हुआ कि दर्शकों और फिल्म जगत में उनके प्रति कितनी गहरी प्रशंसा है. मंच पर उन्होंने उन सभी लोगों का आभार जताया, जो कैमरे के पीछे काम करते हुए फिल्मों को जीवंत बनाते हैं. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके साथ काम करने वाले हर कलाकार और तकनीशियन का भी है.

एकेडमी ने किया अन्य सम्मानित नामों का ऐलान

इस साल के गवर्नर्स अवॉर्ड्स में डेब्बी एलन, विन थॉमस और टॉम क्रूज को एकेडमी ऑनरेरी अवॉर्ड देने की घोषणा की गई. साथ ही डॉली पार्टन को उनके मानवीय कार्यों के लिए 'जीन हर्शॉल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' दिया जाएगा. क्रूज ने अपने भाषण में आने वाली फिल्म पर भी संकेत दिया, जिस पर वह निर्देशक इनारितु के साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है.