menu-icon
India Daily

Tom Cruise Birthday: तीनों शादियां टूटी, 9 से ज्यादा रहे अफेयर, अब 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ डेटिंग, ऐसी रही हॉलीवुड स्टार की लाइफ

टॉम की पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस मिमी रॉजर्स से हुई, जो 1990 में खत्म हो गई. इसके बाद 1990 में निकोल किडमैन से उनकी शादी हुई, जिनके साथ उन्होंने दो बच्चों, इसाबेला और कॉनर को गोद लिया. यह रिश्ता 2001 में टूट गया. तीसरी शादी 2006 में केटी होम्स से हुई, जिनसे उनकी बेटी सूरी है. यह शादी भी 2012 में खत्म हो गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tom Cruise Birthday
Courtesy: social media

Tom Cruise Birthday: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज आज 3 जुलाई 2025 को 63 साल के हो गए हैं. 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'टॉप गन' जैसी फिल्मों से दुनियाभर में मशहूर टॉम की प्रोफेशनल लाइफ जितनी कामयाब रही, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही चर्चा में रही. टॉम की तीन शादियां हुईं, लेकिन सभी असफल रहीं. इसके अलावा उनकी कई हाई-प्रोफाइल रिलेशनशिप्स ने भी सुर्खियां बटोरीं.

तीनों शादियां टूटी, 9 से ज्यादा रहे अफेयर

टॉम की पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस मिमी रॉजर्स से हुई, जो 1990 में खत्म हो गई. इसके बाद 1990 में निकोल किडमैन से उनकी शादी हुई, जिनके साथ उन्होंने दो बच्चों, इसाबेला और कॉनर को गोद लिया. यह रिश्ता 2001 में टूट गया. तीसरी शादी 2006 में केटी होम्स से हुई, जिनसे उनकी बेटी सूरी है. यह शादी भी 2012 में खत्म हो गई. खास बात यह है कि टॉम की सभी पत्नियां 33 साल की उम्र में उनके साथ रिश्ता तोड़ चुकी थीं, जिसे लेकर कई अटकलें लगीं. कुछ लोग इसे टॉम के साइंटोलॉजी धर्म से जोड़ते हैं.

अब 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ डेटिंग

टॉम की लव लाइफ सिर्फ शादियों तक सीमित नहीं रही. उन्होंने कई मशहूर एक्ट्रेसेस को डेट किया, जिनमें मेलिसा गिल्बर्ट, हीदर लॉकलेयर, रेबेका डी मॉर्ने, शेर, पेनेलोप क्रूज़, नाज़ानिन बोनियादी, लौरा प्रेपोन, हेली एटवेल और एल्सिना खैरोवा शामिल हैं. हाल ही में खबरें आईं कि टॉम 37 साल की एक्ट्रेस एना डी अरमास को डेट कर रहे हैं, जो उनसे 25 साल छोटी हैं. दोनों को 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के प्रमोशन के दौरान साथ देखा गया और टॉम ने उनकी तारीफ भी की.

शादियों और रिश्तों में रहे विवाद

टॉम की जिंदगी साइंटोलॉजी के इर्द-गिर्द भी रही, जिसके कारण उनकी शादियों और रिश्तों में विवाद हुए. खासकर केटी होम्स ने बेटी सूरी को साइंटोलॉजी से दूर रखने के लिए तलाक लिया था. टॉम की रोमांटिक जिंदगी हमेशा चर्चा में रही और फैंस उनकी अगली लव स्टोरी का इंतजार कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर उनकी फिल्में और स्टंट्स तो चर्चा में हैं ही, लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी कम रोमांचक नहीं है.