menu-icon
India Daily

Hari Hara Veera Mallu: क्यों कैंसल हुआ पवन कल्याण की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट? पुष्पा 2 से है खास कनेक्शन

Hari Hara Veera Mallu: संध्या थिएटर में पवन कल्याण की मोस्टअवेटेड फिल्म हरि हर वीरा मल्लू के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को 3 जुलाई 2025 को रद्द कर दिया गया है. हजारों फैंस की भीड़ ने आरटीसी एक्स रोड पर स्थिति को अनियंत्रित कर दिया, जिसके चलते सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए हैदराबाद पुलिस ने आयोजन रद्द करने का निर्देश दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hari Hara Veera Mallu
Courtesy: Social Media

Hari Hara Veera Mallu: हैदराबाद के मशहूर संध्या 70MM थिएटर में पवन कल्याण की मोस्टअवेटेड फिल्म हरि हर वीरा मल्लू के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को 3 जुलाई 2025 को रद्द कर दिया गया है. हजारों फैंस की भीड़ ने आरटीसी एक्स रोड पर स्थिति को अनियंत्रित कर दिया, जिसके चलते सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए हैदराबाद पुलिस ने आयोजन रद्द करने का निर्देश दिया. फैंस प्रवेश पास लेने के लिए सुबह से ही थिएटर के बाहर जमा थे, लेकिन भीड़ के बेकाबू होने पर थिएटर प्रबंधन ने स्क्रीनिंग स्थगित कर दी.  

यह फैसला पुष्पा 2 के प्रमोशन कार्यक्रम में 8 दिसंबर 2024 को हुई भगदड़ की घटना के बाद लिया गया, जिसमें एक बच्चे की मृत्यु और कई लोग घायल हुए थे. इस हादसे ने आयोजकों को सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए मजबूर किया. हालांकि, संध्या थिएटर में रद्दीकरण के बावजूद, हैदराबाद के अन्य चयनित स्थानों पर ट्रेलर स्क्रीनिंग तय समय पर हुई.  

हरि हर वीरा मल्लू का ट्रेलर रिलीज

हरि हर वीरा मल्लू का ट्रेलर 3 जुलाई 2025 को यूट्यूब और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया. कृष जगरलामुडी और एएम ज्योति कृष्णा की डायरेक्टेड यह ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा पवन कल्याण के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. ट्रेलर में पवन कल्याण एक विद्रोही डाकू के रूप में और बॉबी देओल मुगल बादशाह औरंगजेब के रूप में नजर आए. निधि अग्रवाल अहम एक्ट्रेस हैं, और एमएम कीरावनी का संगीत ट्रेलर को और भव्य बनाता है. फिल्म हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1 - तलवार बनाम आत्मा 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  

फैंस का उत्साह 

फैंस ने ट्रेलर को 'ब्लॉकबस्टर' करार दिया, खासकर पवन कल्याण के एक्शन और बॉबी देओल के खतरनाक लुक की तारीफ की. इसके साथ ही फैंस फिल्म के रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.