Thug life vs Housefull 5: कमल हासन की 'ठग लाइफ' या अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी?

ठग लाइफ आज यानी 5 जून को रिलीज हो गई है, जबकि 'हाउसफुल 5' कल यानी 6 जून को दर्शकों के सामने आएगी. यह टकराव सिनेमा प्रेमियों के लिए एक शानदार वीकेंड का वादा करता है, लेकिन सवाल यह है कि क्या 'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 5' को पछाड़कर बड़ी हिट साबित होगी?

Imran Khan claims
social media

Thug life vs Housefull 5: भारत में सिनेमाघरों में इस जून एक धमाकेदार बॉक्स ऑफिस टकराव देखने को मिलेगा, क्योंकि कमल हासन की 'ठग लाइफ' और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' एक दिन के अंतर पर रिलीज हो रही हैं. ठग लाइफ आज यानी 5 जून को रिलीज हो गई है, जबकि 'हाउसफुल 5' कल यानी 6 जून को दर्शकों के सामने आएगी. यह टकराव सिनेमा प्रेमियों के लिए एक शानदार वीकेंड का वादा करता है, लेकिन सवाल यह है कि क्या 'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 5' को पछाड़कर बड़ी हिट साबित होगी?

'ठग लाइफ' या 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी?

'ठग लाइफ' एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन मणिरत्नम जैसे दिग्गज फिल्ममेकर ने किया है. कमल हासन के साथ सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, अली फजल और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे हैं. फिल्म का बजट 250-300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसका टीजर पहले ही दर्शकों में उत्साह जगा चुका है. एडवांस बुकिंग में भी ठग लाइफ ने शानदार परफॉर्म किया है. बुक माय शो पर इसे 6.47 लाख से अधिक लोगों ने देखने की इच्छा जताई है और पहले दिन 35-38 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद है. यह कमल हासन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती है.

अक्षय कुमार की फिल्म 6 जून को होगी रिलीज

दूसरी ओर 'हाउसफुल 5' एक मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर जैसे सितारे हैं. यह फिल्म अपने कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री के तड़के के लिए जानी जा रही है. हालांकि एडवांस बुकिंग में इसे 1.55 लाख इंट्रेस्ट मिले हैं, जो 'ठग लाइफ' से काफी कम है. पहले दिन 20-27.5 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद है, लेकिन कुछ समीक्षकों ने इसे 'क्रिंज' और कमजोर कॉमेडी करार दिया है.

'ठग लाइफ' आज हुई रिलीज

'ठग लाइफ' की हिंदी बेल्ट में रिलीज और मणिरत्नम की कहानी कहने की शैली इसे बढ़त दे रही है. दूसरी ओर 'हाउसफुल 5' की स्टार पावर और फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता इसे दर्शकों की पसंद बना सकती है. लेकिन वर्तमान रुझानों को देखें, तो ठग लाइफ के बड़ी हिट होने की संभावना ज्यादा दिख रही है.

India Daily