Aishwarya Lekshmi Quits Social Media: साउथ की इस हसीना ने छोड़ा सोशल मीडिया, फैंस को बताया इसके पीछे का कारण
मलयालम और तमिल सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या लक्ष्मी, जो 'पोन्नियिन सेल्वन', 'ठग लाइफ' और 'किंग ऑफ कोठा' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने उनकी भाषा को प्रभावित किया और उनकी जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को बेरंग कर दिया.
Aishwarya Lekshmi Quits Social Media: मलयालम और तमिल सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या लक्ष्मी, जो 'पोन्नियिन सेल्वन', 'ठग लाइफ' और 'किंग ऑफ कोठा' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने उनकी भाषा को प्रभावित किया और उनकी जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को बेरंग कर दिया. शनिवार 13 सितंबर 2025 को, ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक बयान शेयर किया और फिर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया.
ऐश्वर्या ने अपने बयान में लिखा, 'मैं लंबे समय तक इस सोच में रही कि सोशल मीडिया मेरे करियर के लिए जरूरी है. मुझे लगता था कि इंडस्ट्री की जरूरतों और समय के साथ चलने के लिए यह जरूरी है.' लेकिन अब उन्होंने इस दबाव से बाहर निकलने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "मैं यह खतरा उठा रही हूं कि शायद मुझे भुला दिया जाए. यह फैसला मैं उस कलाकार और उस छोटी-सी बच्ची के लिए ले रही हूं जो मेरे अंदर है.'
ऐश्वर्या का यह कदम उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया आज के समय में सेलेब्रिटीज के लिए फैंस से जुड़ने का बड़ा जरिया है, लेकिन ऐश्वर्या ने इसे छोड़कर अपनी मानसिक शांति और रचनात्मकता को प्राथमिकता दी. उनके इस फैसले ने मनोरंजन इंडस्ट्री में एक नई चर्चा छेड़ दी है. कई लोग उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह उनके करियर को प्रभावित कर सकता है.
ऐश्वर्या ने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं. 'पोन्नियिन सेल्वन' में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. लेकिन सोशल मीडिया से दूरी बनाकर उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह अपनी कला और निजी जिंदगी को ज्यादा अहमियत देती हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया हो, लेकिन ऐश्वर्या का यह कदम उनके फैंस के लिए एक बड़ा संदेश है.
और पढ़ें
- Aamir Khan Coolie: रजनीकांत की 'कुली' पर आमिर खान ने की निगेटिव टिप्पणी? एक्टर ने खबरों का किया खंडन, जानें क्या कहा?
- Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फराह खान ने कुनिका सदानंद की निकाली हेकड़ी, इन 2 कंटेस्टेंट की भी जमकर लगाई क्लास
- Cocktail 2: शाहिद कपूर के हाथ लगी सैफ अली खान की 'कॉकटेल 2', कृति और रश्मिका संग इश्क फरमाते नजर आएंगे एक्टर