कपिल शर्मा एक बार फिर अपने खास फॉर्मेट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहा है. इस शो को लेकर फैंस पिछले कई महीनों से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार इसकी स्ट्रीमिंग डेट सामने आ गई है.
नए सीजन में कपिल कई नए किरदारों के साथ लौट रहे हैं. वह GenZ बाबा, ताऊ जी, राजा और मंत्री जी जैसे कई मजेदार रोल निभाते नजर आएंगे. शो का मकसद वही है जो हमेशा रहा है परिवार के सबसे शांत सदस्य को भी हंसा देना.
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर का नया सीजन 20 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इसकी घोषणा खुद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'पब्लिक डिमांड पर सीजन 4 आ रहा है The Great Indian Kapil Show Season 4 सिर्फ नेटफ्लिक्स इंडिया पर' कपिल की इस घोषणा के बाद से फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है. शो के पिछले सीजन को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था और OTT पर इसकी ग्लोबल पहुंच काफी बढ़ी थी.
On public demand 😍 season 4 is on the way #TheGreatIndianKapilShow #season4 only on @NetflixIndia pic.twitter.com/rCMf0Zrktu
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 10, 2025Also Read
नए सीजन के कॉन्सेप्ट और किरदारों पर बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, 'हर बार लगता है कि अब तो सब कर लिया नए सीजन में क्या करूंगा लेकिन फिर आपका प्यार और आपकी उम्मीद मुझे कुछ नया करने का रास्ता दिखा देती है. इस बार भी आपकी उम्मीदों ने मुझे नए किरदार और पुराने पसंदीदा रोल्स निभाने का मौका दिया है. इस बार आपके लिए कॉमेडी के सारे अवतार लेकर आ रहा हूं नेटफ्लिक्स पर सीजन 4 में जो होगा कॉमेडी के यूनिवर्स का मल्टीवर्स यानी मास्टरपीस.' कपिल का यह बयान साफ करता है कि वह इस सीजन को और बड़ा और ज्यादा मनोरंजक बनाने वाले हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो की खासियत हमेशा इसका कॉमेडी और सेलिब्रिटी इंटरव्यू का अनोखा मिश्रण रहा है. शो में बॉलीवुड के टॉप कलाकार, स्पोर्ट्स आइकन, इंटरनेट पर्सनैलिटी और म्यूजिशियन शामिल होते हैं.