The Call Him OG Box Office Collection Day 7: टॉलीवुड के सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड के स्टाइलिश हीरो इमरान हाशमी की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा दी है. सुजीत के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने रिलीज के सातवें दिन भी अपनी रफ्तार बरकरार रखी है. गैंगस्टर ड्रामा से भरपूर यह मूवी न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी नया इतिहास रच रही है.
रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पांचवें दिन इसने 7.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि छठे दिन 7.38 करोड़ रुपये कमाए. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सातवें दिन फिल्म ने 2.33 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इससे कुल कलेक्शन 157.31 करोड़ रुपये हो गया है. घरेलू बाजार में छह दिनों में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु मूवी बन चुकी है.
पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' ने तोड़ा रिकॉर्ड
वर्ल्डवाइड स्तर पर भी 'ओजी' का जलवा कमाल का है. राम चरण की 'गेम चेंजर' को पछाड़ते हुए यह फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयों को छू रही है. बुधवार को रिलीज हुए आंकड़ों से साफ है कि फिल्म का दमदार परफॉर्मेंस जारी है. दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत और ओवरसीज मार्केट में भी दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. पवन कल्याण का दमदार अवतार और इमरान हाशमी का नेगेटिव शेड वाला रोल स्टोरी को और रोमांचक बना रहा है. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की जिंदगी पर बेस्ड है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण है.
7वें दिन भी धमाल मचा रही!
रिलीज से पहले ही हाइप क्रिएट करने वाली यह मूवी अब प्रूफ दे रही है कि क्वालिटी कंटेंट ही असली विजेता होता है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर फिर से कलेक्शन में उछाल आएगा. अगर यही ट्रेंड चला, तो 'ओजी' जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी. पवन कल्याण के फैंस तो पहले ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे चुके हैं. सोशल मीडिया पर #CallHimOG ट्रेंड कर रहा है, जहां फैंस स्टार कास्ट की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इमरान हाशमी का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू भी खासा इम्पैक्टफुल रहा है. निर्देशक सुजीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका विजन दर्शकों को बांधे रखने में माहिर है. कुल मिलाकर 'दे कॉल हिम ओजी' एंटरटेनमेंट का फुल डोज दे रही है.