menu-icon
India Daily

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड से सहमत नहीं रानी मुखर्जी, जानें क्या है स्टैंड?

Rani Mukerji: दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट वाली शर्त को लेकर मचे विवाद पर रानी मुखर्जी ने अपना रिएक्शन साझा किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में लचीलापन हमेशा आपसी समझ का हिस्सा रहा है और किसी पर कुछ भी थोपने की कोशिश नहीं की जाती.

babli
Edited By: Babli Rautela
दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड से सहमत नहीं रानी मुखर्जी, जानें क्या है स्टैंड?
Courtesy: Social Media

Rani Mukerji: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फिल्म 'स्पिरिट' छोड़ दी थी क्योंकि उनकी 8 घंटे की शिफ्ट की शर्त को प्रोडक्शन टीम ने पूरा नहीं किया. इसके बाद यह मुद्दा फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है. अब इस पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता रानी मुखर्जी ने अपनी राय रखी है और उन्होंने साफ कहा है कि किसी पर भी कोई दबाव नहीं डाला जाता, बल्कि यह फिल्म मेकर और एक्टर के बीच आपसी समझ पर आधारित फैसला होता है. एएनआई से बातचीत में रानी मुखर्जी ने 2018 में आई अपनी फिल्म 'हिचकी' की शूटिंग का अनुभव साझा किया. उस समय उनकी बेटी आदिरा मात्र 14 महीने की थीं.

रानी ने कहा, 'जब मैंने 'हिचकी' की थी, तब आदिरा 14 महीने की थीं और मैं अभी भी उन्हें स्तनपान करा रही थी, इसलिए मुझे सुबह दूध निकालकर जाना पड़ता था... मैं शहर के एक कॉलेज में शूटिंग कर रही थी.' उन्होंने आगे बताया कि उनका पूरा शेड्यूल उनकी बेटी की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था.

रानी मुखर्जी ने दिया लचीले शेड्यूल का उदाहरण

रानी ने विस्तार से समझाया कि किस तरह उनकी टीम ने उनके शेड्यूल को मैनेज किया. उन्होंने कहा, 'जुहू स्थित मेरे घर से उस जगह तक पहुंचने में और ट्रैफिक में लगभग दो घंटे लगते हैं. इसलिए मैंने तय कर लिया था कि मैं सुबह 6:30 बजे शूटिंग के लिए निकल जाती थी. मेरा पहला शॉट सुबह 8 बजे होता था और मैं दोपहर 12:30 से 1 बजे तक सब कुछ निपटा लेती थी. मेरी यूनिट और मेरे डायरेक्टर इस तरह से योजनाबद्ध थे कि उन 6-7 घंटों में मैं अपनी शूटिंग पूरी कर लेती थी और शहर में ट्रैफिक शुरू होने से पहले, मैं दोपहर 3 बजे तक घर पहुंच जाती थी. मैंने अपनी फिल्म इसी तरह की.'

विवाद पर रानी का बयान

रानी मुखर्जी ने साफ कहा कि यह बहस नई नहीं है, बल्कि हर पेशे में लचीले घंटे आम हैं. उन्होंने कहा, 'आजकल ये बातें इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि शायद लोग बाहर इस पर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन यह सभी पेशों में एक आम बात रही है. मैंने भी ऐसा किया है, जहां मैंने कुछ घंटों तक काम किया है. अगर निर्माता को इससे कोई आपत्ति है, तो आप फिल्म पर काम करते हैं. अगर निर्माता को इससे कोई आपत्ति नहीं है, तो आप फिल्म नहीं करते. तो यह भी एक विकल्प है. कोई भी किसी पर कुछ भी थोप नहीं रहा है.' इस बयान से रानी ने यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी फिल्म में काम करने का फैसला पूरी तरह से आपसी समझ और सहमति पर आधारित होता है.

रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी अगली बार 'मर्दानी 3' में नजर आएंगी. यह फिल्म फरवरी 2026 में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'किंग' में भी एक खास भूमिका निभाती नजर आएंगी.