करीना या ऐश्वर्या नहीं ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर हसीना!


Antima Pal
2025/10/01 16:23:27 IST

लिस्ट में भारत की कई हस्तियां शामिल

    हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 की लिस्ट में भारत की कई हस्तियां शामिल हैं.

Credit: social media

शाहरुख खान के बाद रानी ने बनाई जगह

    इसके मुताबिक अगर बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर सेलेब्स की बात करें तो जहां पहले नंबर पर शाहरुख खान हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर रानी मुखर्जी ने जगह बनाई है.

Credit: social media

इतनी है कुल नेटवर्थ

    रानी और उनकी फैमिली की कुल नेटवर्थ 7790 करोड़ रुपए है.

Credit: social media

स्मार्ट इनवेस्टमेंट से खड़ा किया धन का साम्राज्य

    रानी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से दिल जीता, बल्कि स्मार्ट इनवेस्टमेंट से भी धन का साम्राज्य खड़ा कर लिया.

Credit: social media

हिंदी सिनेमा की बनी रानी

    1996 में बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' से डेब्यू करने वाली यह कोलकाता की बेटी जल्द ही हिंदी सिनेमा की रानी बन गई.

Credit: social media

ब्लॉकबस्टर्स देकर फैंस की बनी फेवरेट

    'कुछ कुछ होता है' में अपनी मासूमियत भरी स्माइल से दर्शकों का दिल चुराने वाली रानी ने 'गुलाम', 'चलते चलते', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी ब्लॉकबस्टर्स दीं.

Credit: social media

कई सीरीज में मचाया धमाल

    लेकिन असली कमाल 'ब्लैक' और 'मर्दानी' सीरीज में हुआ.

Credit: social media

जीता नेशनल अवॉर्ड

    इन फिल्मों ने न सिर्फ उनकी एक्टिंग को नेशनल अवॉर्ड दिलाया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया.

Credit: social media

शादी और बच्चे के बाद भी चमकाया सितारा

    रानी मुखर्जी ने साबित कर दिया कि शादी और बच्चे के बाद भी करियर रुकना जरूरी नहीं.

Credit: social media
More Stories