करीना या ऐश्वर्या नहीं ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर हसीना!
लिस्ट में भारत की कई हस्तियां शामिल
हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 की लिस्ट में भारत की कई हस्तियां शामिल हैं.
शाहरुख खान के बाद रानी ने बनाई जगह
इसके मुताबिक अगर बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर सेलेब्स की बात करें तो जहां पहले नंबर पर शाहरुख खान हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर रानी मुखर्जी ने जगह बनाई है.
इतनी है कुल नेटवर्थ
रानी और उनकी फैमिली की कुल नेटवर्थ 7790 करोड़ रुपए है.
स्मार्ट इनवेस्टमेंट से खड़ा किया धन का साम्राज्य
रानी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से दिल जीता, बल्कि स्मार्ट इनवेस्टमेंट से भी धन का साम्राज्य खड़ा कर लिया.
हिंदी सिनेमा की बनी रानी
1996 में बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' से डेब्यू करने वाली यह कोलकाता की बेटी जल्द ही हिंदी सिनेमा की रानी बन गई.
ब्लॉकबस्टर्स देकर फैंस की बनी फेवरेट
'कुछ कुछ होता है' में अपनी मासूमियत भरी स्माइल से दर्शकों का दिल चुराने वाली रानी ने 'गुलाम', 'चलते चलते', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी ब्लॉकबस्टर्स दीं.
कई सीरीज में मचाया धमाल
लेकिन असली कमाल 'ब्लैक' और 'मर्दानी' सीरीज में हुआ.
जीता नेशनल अवॉर्ड
इन फिल्मों ने न सिर्फ उनकी एक्टिंग को नेशनल अवॉर्ड दिलाया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया.
शादी और बच्चे के बाद भी चमकाया सितारा
रानी मुखर्जी ने साबित कर दिया कि शादी और बच्चे के बाद भी करियर रुकना जरूरी नहीं.