The Bengal Files: 'इस साल की सबसे बड़ी हिट...', 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर का एक-एक सीन देख खड़े हुए रोंगटे, जानें क्या बोली पब्लिक?
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस और दर्शक इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. चलिए जानते हैं कि ट्रेलर देखने के बाद ऑडियंस क्या बोली?
The Bengal Files Trailer X Review: आज यानी शनिवार के दिन विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस और दर्शक इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. यह फिल्म पश्चिम बंगाल के हिंसक इतिहास, खासकर 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों की सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर का एक-एक सीन देख खड़े हुए रोंगटे
ट्रेलर में एक सीन में आवाज गूंजती है, 'ये पश्चिम बंगाल है, यहां दो संविधान चलते हैं, एक हिंदुओं का, एक मुसलमानों का.' यह डायलॉग दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है. एक और किरदार कहता है, 'बंगाल सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, भारत का लाइटहाउस है.' ट्रेलर में हिंसा, दर्द और सांप्रदायिक तनाव के दृश्यों ने दर्शकों को झकझोर दिया है.
कई यूजर्स ने इसे 'ब्लॉकबस्टर' और 'सच का आइना' बताया. 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि 'यह फिल्म बंगाल को दूसरा कश्मीर बनने से रोकने की चेतावनी है.' पल्लवी जोशी ने इसे सच्चाई को उजागर करने का प्रयास बताया, जबकि मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'यह फिल्म दर्शकों को झकझोरेगी.'
बता दें कि फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारे हैं. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी और दर्शक ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
और पढ़ें
- क्या आप जानते हैं? पर्दे पर भगवान कृष्ण का रूप सबसे पहले किस एक्टर ने निभाया था… नाम जानकर चौंक जाएंगे!
- The Bengal Files: ‘कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर’, ‘बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर रोके जाने पर भड़की एक्ट्रेस ने बवाल पर दिया तीखा रिएक्शन
- Saif Ali Khan Insta Account: पहचान छुपाकर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सैफ अली खान? बहन सोहा ने खोली भाई के सीक्रेट अकाउंट की पोल!