The Bads Of Bollywood:आर्यन खान का धमाकेदार डेब्यू! फराह खान और करण जौहर ने बरसाया प्यार, देखें क्या कहा

The Bads Of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचे. फराह खान और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर आर्यन की जमकर तारीफ की और उनके निर्देशन को लेकर गर्व जताया. यह सीरीज आज दोपहर 12:30 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Social Media
Babli Rautela

The Bads Of Bollywood: मुंबई में बुधवार रात आयोजित हुए एक ग्रेंड प्रीमियर में आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला शो दिखाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं और उन्होंने आर्यन के डायरेक्शन और उनकी मेहनत पर खुलकर अपनी राय दी. यह सीरीज खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें पहली बार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ पेश किया जा रहा है.

मुंबई में हुए इस प्रीमियर में इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े नामों ने शिरकत की. यह सीरीज न केवल आर्यन खान का डायरेक्शन डेब्यू है, बल्कि इसे नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिव रिलीज भी किया जा रहा है. इसके लॉन्च को लेकर दर्शकों और फिल्मी जगत में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

फराह खान ने जताया गर्व

फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आर्यन की तारीफ करते हुए लिखा, 'माई बॉय! सबसे दयालु, सबसे प्यारे, प्रतिभाशाली और सबसे मेहनती निर्देशक, जिनके लिए मुझे कोरियोग्राफ करने का सौभाग्य मिला है... @aryan फिल्मी देवता आपको theBadsofBollywood के लिए प्यार और सफलता प्रदान करें. लव यू.' फराह की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स भी आर्यन की मेहनत की सराहना कर रहे हैं. 

करण ने आगे लिखा कि उन्हें आर्यन पर बेहद गर्व है और वह उनके डायरेक्शन का यह अंदाज देखने के लिए बेताब हैं. साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'सीरीज तो बन गई बेटा... पिक्चर अभी बाकी है.'