Bigg Boss 19

Thamma Advance Booking Day 1: दिवाली पर होगा बड़ा धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर कॉमेडी 'थामा' ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, छापे इतने करोड़

Thamma Advance Booking Day 1: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'थामा' ने रिलीज होने से पहले ही तहलका मचा दिया है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली यह हॉरर-कॉमेडी 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, लेकिन 17 अक्टूबर से शुरू हुई एडवांस बुकिंग ने फैंस का क्रेज दिखा दिया. मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी होने के नाते यह फिल्म 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' की सफलता की लय को आगे बढ़ाने को बेताब है.

social media
Antima Pal

Thamma Advance Booking Day 1: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'थामा' ने रिलीज होने से पहले ही तहलका मचा दिया है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली यह हॉरर-कॉमेडी 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, लेकिन 17 अक्टूबर से शुरू हुई एडवांस बुकिंग ने फैंस का क्रेज दिखा दिया. मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी होने के नाते यह फिल्म 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' की सफलता की लय को आगे बढ़ाने को बेताब है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और वरुण धवन के कैमियो से सजी यह फिल्म वैंपायर थीम पर बनी 'ब्लडी लव स्टोरी' है, जो डर के साथ हंसी का तड़का लगाती है.

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसका हाइप चरम पर है और अब प्री-टिकट सेल ने आंकड़ों से भी साबित कर दिया. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक पहले ही दिन यानी सुबह 8 बजे तक 'थामा' ने जबरदस्त रिस्पॉन्स पाया. हिंदी 2डी वर्जन में 20,645 टिकट बिक चुके हैं, जबकि तेलुगु 2डी में 36 टिकटों की बिक्री हुई. आईमैक्स 2डी हिंदी में 186 और 4डीएक्स हिंदी में 11 टिकट प्री-सेल हो गए. कुल मिलाकर देशभर में 20,878 टिकट बुक हो चुके हैं. बिना ब्लॉक सीट्स के कलेक्शन 63.56 लाख रुपये रहा, जो शुरुआती उत्साह को दर्शाता है. लेकिन असली सनसनी तो ब्लॉक बुकिंग्स से आईं, जिनके साथ कुल एडवांस कलेक्शन 3.12 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर कॉमेडी 'थामा' ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल

रिपोर्ट के अनुसार टिकट सेल्स अकेले 70 लाख पर पहुंचीं, जबकि ब्लॉक बुकिंग्स ने इसे 3.3 करोड़ तक धकेल दिया. टॉप नेशनल चेन्स जैसे PVR-Inox में महज कुछ घंटों में 5,000 टिकट बिक गए. फिल्म की स्टोरी दिलचस्प है. आयुष्मान का किरदार अलोक एक आम लड़का है, जो रश्मिका की तड़का से प्यार करता है. लेकिन नवाजुद्दीन का यक्षाशन नामक वैंपायर किंग सब कुछ उलट-पुलट कर देता है. अलोक खुद वैंपायर बन जाता है, और दोनों को रक्तपिपासु सेना से लड़ना पड़ता है. डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने इसे भारतीय लोककथाओं से जोड़ा है, जहां डर के साथ रोमांस और कॉमेडी का मिश्रण है. गाने जैसे 'थामा थामा' पहले ही ब्लॉकबस्टर्स बन चुके हैं.

दिवाली पर होगा बड़ा धमाका! 

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श का मानना है कि दिवाली हॉलिडे पर 'थामा' का ओपनिंग डे 27-30 करोड़ का होगा, जो 'भेड़िया' के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकता है. टक्कर में 'एक दीवाने की दीवानगीत' जैसी फिल्में हैं, लेकिन 'थामा' का यूनिवर्स फैक्टर इसे मजबूत बनाता है. बुकमाईशो पर बुकिंग तेज है, और मिडनाइट शोज की भी प्लानिंग है. फैंस के लिए यह दिवाली पर परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर साबित हो सकती है. अगर बुकिंग का ट्रेंड जारी रहा, तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान आना तय है.