Thama Star Cast First Look: 'स्त्री 2' और 'मुंज्या' से भी खौफनाक है 'थामा'! आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट

बॉलीवुड में कई ऐसी हॉरर मूवी आई है जिन्होंने अपनी डरावनी कहानी से हर किसी के पसीने छुड़ा दिए है. पिछले साल रिलीज हुई 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था. अब ऐसा लग रहा है कि इन सबसे आगे की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसका नाम है 'थामा'.

social media
Antima Pal

Thama Star Cast First Look: बॉलीवुड में कई ऐसी हॉरर मूवी आई है जिन्होंने अपनी डरावनी कहानी से हर किसी के पसीने छुड़ा दिए है. पिछले साल रिलीज हुई 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था. अब ऐसा लग रहा है कि इन सबसे आगे की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसका नाम है 'थामा'.

जी हां आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना समेत नवाजद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. साथ ही फिल्म के टीजर को लेकर भी अपडेट सामने आ गई है. मैडॉक फिल्म्स की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है और यह दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है.

मैडॉक फिल्म्स ने 19 अगस्त को 'थामा' के टीजर रिलीज की घोषणा की है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसे हिट्स के बाद, 'थामा' भी ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी उम्मीद है. सोशल मीडिया पर फैंस इसे मैडॉक यूनिवर्स का अगला बड़ा धमाका बता रहे हैं.