Thalapathy 69: एक्टर से राजनेता बने थलपति विजय की आखिरी फिल्म के नाम का हुआ खुलासा, पोस्टर में छिपा है बड़ा राज!
विजय की इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस और सिनेमा प्रेमियों के बीच खासा बढ़ चुका है. 'जन नायकगन' विजय के करियर की एक नई दिशा को दर्शाएगी, जो न केवल एक एक्टर के रूप में उनकी पहचान को प्रगाढ़ करेगी, बल्कि एक नेता के रूप में उनके भविष्य को भी दर्शाएगी.
Jana Nayagan First Look: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. उनकी आखिरी फिल्म, जिसे पहले 'थलपति 69' के नाम से जाना जा रहा था, अब आधिकारिक रूप से 'जन नायकगन' के नाम से पहचानी जाएगी. यह फिल्म विजय की राजनीति में कदम रखने से पहले की आखिरी फिल्म होगी. मेकर्स ने गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए इस नाम की घोषणा की.
फिल्म का फर्स्ट लुक और नाम आउट
विजय ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस रोमांचक खबर को साझा किया. इससे पहले, शुक्रवार को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शंस ने भी यह जानकारी दी थी कि गणतंत्र दिवस पर इस फिल्म के नाम का खुलासा किया जाएगा. 'जन नायकगन' तमिल सिनेमा की इस साल की अब तक की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है, और दर्शक इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पोस्टर में थलपति का जलवा
फिल्म के पहले पोस्टर में विजय अपने फैंस के साथ एक सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं, जिसमें डेनिम शर्ट, डेनिम पैंट और धूप का चश्मा पहने हुए हैं. विजय का वह खास अंदाज, जिसे उनके फैंस 'थलपति स्वैग' के नाम से जानते हैं, इस पोस्टर में बखूबी दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर से साफ है कि विजय का जोश और ऊर्जा फिल्म के साथ पूरी तरह से मेल खाती है.
'जन नायकगन' की कहानी विजय के हालिया राजनीतिक प्रयासों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. फिल्म में विजय को 'लोकतंत्र के मशाल वाहक' के रूप में दिखाया जाएगा, जो उनके तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) पार्टी के लॉन्च को दर्शाती है. इस फिल्म में अहम किरदार में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियामणि और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे.
'जन नायकगन' की कहानी विजय के राजनीतिक कदमों से प्रेरित प्रतीत होती है, खासकर उनके पार्टी निर्माण के बाद उनके द्वारा किए गए संघर्षों को. तमिल सिनेमा के इस दिग्गज एक्टर ने हाल ही में अपनी पार्टी 'तमिलगा वेट्री कजगम' (टीवीके) लॉन्च की थी, और यह फिल्म उनकी इस यात्रा को पर्दे पर जीवित करेगी.
और पढ़ें
- चॉकलेट दिलाने के बहाने घर से बाहर लाया...फूफा ने 3 साल की मासूम का किया बलात्कार
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह? चोट को लेकर ताजा अपडेट आई सामने
- Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: उत्तराखंड के नगर निगम चुनाव में कमल खिला या मुरझाया, जानें BJP या कांग्रेस किसने मारी बाजी