तारा सुतारिया और वीर पहारिया का हुआ ब्रेकअप! एपी ढिल्लों के साथ वीडियो बना जड़
तारा सुतारिया और वीर पहारिया का रिश्ता एक साल से भी कम समय में खत्म होने की खबरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेकअप को लेकर चर्चा तेज है, हालांकि अभी तक किसी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
मुंबई: बॉलीवुड और बी टाउन में जिस कपल ने हाल के महीनों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह थे तारा सुतारिया और वीर पहारिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने साल 2025 की शुरुआत में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. शुरुआत में यह रिश्ता बेहद निजी रखा गया, लेकिन जल्द ही दोनों को साथ में कई जगह देखा जाने लगा.
कुछ ही महीनों में तारा और वीर ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम के जरिए ऑफिशियल कर दिया था. दोनों की साथ वाली तस्वीरें और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. फैंस को उनकी बॉन्डिंग काफी पसंद आई और उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री की भी खूब चर्चा हुई. कई लोगों ने तो यह तक मान लिया था कि यह रिश्ता लंबे समय तक चलेगा.
ब्रेकअप की रिपोर्ट ने मचाई हलचल
अब फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट ने इस रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, तारा सुतारिया और वीर पहारिया का ब्रेकअप हो चुका है. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. फिल्मफेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट रेडिट पर भी वायरल हो गई, जहां यूजर्स ने इस पर अलग अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए.
The Offscreen Acting Has Ended.
byu/Shaitaan-Haiwan inBollyBlindsNGossip
नेटिजन्स का रिएक्शन वायरल
ब्रेकअप की खबर पर नेटिजन्स की राय बंटी हुई नजर आई. कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह रिश्ता शुरू होते ही खत्म हो गया. वहीं कई लोगों ने तारा को लेकर चिंता जताई और कहा कि उन्हें अब बेवजह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ सकता है. कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि उन्हें लगा था कि यह रिश्ता शादी तक पहुंचेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ब्रेकअप की खबरों के बीच एक बात ने सभी को हैरान कर दिया. तारा और वीर अभी भी इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो कर रहे हैं. इतना ही नहीं, दोनों की साथ वाली तस्वीरें भी अभी तक उनके प्रोफाइल पर मौजूद हैं. इसी वजह से कई फैंस इस खबर को सिर्फ अफवाह मान रहे हैं और आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं.
एपी ढिल्लों के साथ वीडियो वायरल
इस पूरे मामले के बीच तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों से जुड़ा पुराना विवाद भी फिर से चर्चा में आ गया है. एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह तारा को दोस्ताना अंदाज में किस करते नजर आए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो फैलाया गया, जिसमें वीर पहारिया की नाराजगी दिखाई गई.