IMD Weather

Tara Sutaria Veer Pahariya: खुल्लम-खुल्ला वीर पहाड़िया संग कोजी हुई तारा सुतारिया, दे दिए ऐसे पोज हुए वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया और उनके कथित बॉयफ्रेंड वीर पाहड़िया की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मनीष मल्होत्रा की शानदार दीवाली पार्टी में इस जोड़ी ने एक साथ शिरकत की और अपनी केमिस्ट्री से सभी का ध्यान खींच लिया. यह पहली बार था जब तारा और वीर ने बतौर कपल इस सालाना दीवाली उत्सव में हिस्सा लिया और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

social media
Antima Pal

Tara Sutaria Veer Pahariya: बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया और उनके कथित बॉयफ्रेंड वीर पाहड़िया की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मनीष मल्होत्रा की शानदार दीवाली पार्टी में इस जोड़ी ने एक साथ शिरकत की और अपनी केमिस्ट्री से सभी का ध्यान खींच लिया. यह पहली बार था जब तारा और वीर ने बतौर कपल इस सालाना दीवाली उत्सव में हिस्सा लिया और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

तारा ने इस खास रात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं, जिसमें वह और वीर एक साथ बेहद खूबसूरत नजर आए. तारा ने सुनहरे रंग का लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ जोड़ा. उनके लुक को डायमंड चोकर और झुमकों ने पूरा किया, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. वीर ने भी अपने स्टाइलिश अंदाज से तस्वीरों में जान डाल दी.

खुल्लम-खुल्ला वीर पहाड़िया संग कोजी हुई तारा सुतारिया

तारा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'बीती रात मेरे फायरक्रैकर के साथ… हमारे प्यारे मनीष मल्होत्रा के लिए जो हमेशा मेरे पसंदीदा मेजबान हैं.' इन तस्वीरों पर प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी खूब प्यार बरसाया. कनिका कपूर, ओर्री, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और मेजबान मनीष मल्होत्रा ने इस जोड़ी की तारीफ की. प्रशंसकों ने कमेंट्स में लिखा, "खूबसूरत जोड़ी", "बेहद शानदार", "वाह, क्या लुक है" और "यह जोड़ी कमाल की है."

इन टिप्पणियों से साफ है कि तारा और वीर की जोड़ी ने सबके दिलों पर राज किया. तारा और वीर पहले भी कई मौकों पर एक साथ नजर आ चुके हैं, जैसे फैशन शो और इवेंट्स में, जहां उनकी नजदीकियां चर्चा का विषय बनती रही हैं. मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में उनकी ये तस्वीरें न सिर्फ उनकी केमिस्ट्री को दर्शाती हैं, बल्कि उनके रिश्ते की खूबसूरत झलक भी पेश करती हैं. यह जोड़ा लगातार सुर्खियां बटोर रहा है और प्रशंसक उनकी अगली तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.