Asia Cup 2025

तमिल अभिनेता श्रीकांत और कृष्णा को ड्रग केस में जमानत, निचली अदालत में दाखिल करना होगा हलफनामा: रिपोर्ट

तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता श्रीकांत और कृष्णा को चेन्नई की मद्रास हाई कोर्ट ने ड्रग केस में सशर्त जमानत दे दी है. यह खबर कोलिवुड इंडस्ट्री में हलचल मचा रही है. दोनों अभिनेताओं को जून 2025 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. आइए जानते हैं इस हाई-प्रोफाइल मामले की पूरी कहानी और जमानत की शर्तें...

Imran Khan claims
social media

Tamil Actors Srikanth And Krishna Drug Case: तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता श्रीकांत और कृष्णा को चेन्नई की मद्रास हाई कोर्ट ने ड्रग केस में सशर्त जमानत दे दी है. यह खबर कोलिवुड इंडस्ट्री में हलचल मचा रही है. दोनों अभिनेताओं को जून 2025 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. आइए जानते हैं इस हाई-प्रोफाइल मामले की पूरी कहानी और जमानत की शर्तें...

केस की शुरुआत

यह मामला मई 2025 में चेन्नई के नुंगमबक्कम इलाके में एक पब में हुए झगड़े से शुरू हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि पूर्व एआईएडीएमके नेता प्रसाद ड्रग्स की तस्करी में शामिल थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद अभिनेता श्रीकांत का नाम सामने आया, जिन्हें 23 जून को गिरफ्तार किया गया. श्रीकांत के फोन रिकॉर्ड और मेडिकल टेस्ट में कोकेन के इस्तेमाल के सबूत मिले. इसके बाद कृष्णा को 26 जून को केरल से हिरासत में लिया गया. पुलिस ने उनके सहयोगी केविन से कोकेन, गांजा और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए.

तमिल अभिनेता श्रीकांत और कृष्णा को ड्रग केस में जमानत

7 जुलाई 2025 को मद्रास हाई कोर्ट में जस्टिस एम. निरमल कुमार ने दोनों अभिनेताओं की जमानत याचिका पर सुनवाई की. श्रीकांत के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया और उनके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला. वहीं कृष्णा के वकील ने कहा कि मेडिकल टेस्ट में उनके क्लाइंट के ड्रग्स लेने की पुष्टि नहीं हुई. अभियोजन पक्ष ने जमानत का विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने 8 जुलाई को दोनों को सशर्त जमानत दे दी.

निचली अदालत में दाखिल करना होगा हलफनामा

कोर्ट ने श्रीकांत और कृष्णा को 10,000 रुपये के निजी मुचलके और दो अन्य व्यक्तियों के समान राशि के मुचलके पर जमानत दी. उन्हें जांच अधिकारी के सामने रोजाना हाजिरी देनी होगी, जब तक कि अगला आदेश नहीं आता. श्रीकांत, जो 'ननबन' और 'रोजा कूटम' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं, और कृष्णा, जिन्होंने 'अंजलि' और 'मारी 2' में काम किया, इस मामले से कोलिवुड में चर्चा का केंद्र बन गए हैं. पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और जल्द ही अन्य बड़े नाम सामने आ सकते हैं. यह जमानत कोलिवुड के लिए राहत की खबर है, लेकिन मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. श्रीकांत और कृष्णा की सशर्त जमानत ने इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल पर बहस को और तेज कर दिया है.

India Daily