पैप्स पर फूटा तलविंदर का गुस्सा, नूपुर सैनन के रिसेप्शन में की 'गंदी हरकत' कैमरे में हुई कैद

दिशा पटानी के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच पंजाबी म्यूजिशियन तलविंदर नूपुर सैनन के मुंबई रिसेप्शन में पैपराजी पर भड़कते नजर आए. बाहर निकलते वक्त कैमरों को देख उन्होंने मिडिल फिंगर दिखा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और पंजाबी म्यूजिशियन तलविंदर को लेकर बी टाउन में काफी समय से डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं. यह चर्चाएं तब शुरू हुई थीं जब दोनों को नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन की उदयपुर में हुई शादी के दौरान एक साथ देखा गया था.

इन अटकलों के बीच मंगलवार 13 जनवरी को दोनों नूपुर सैनन के मुंबई रिसेप्शन में फिर नजर आए. हालांकि इस बार भी दिशा और तलविंदर ने मीडिया के सामने एक दूसरे से दूरी बनाए रखी और साथ में पोज़ देने से साफ परहेज किया.

लिफ्ट से बाहर आते ही पैप्स पर भड़के तलविंदर

रिसेप्शन खत्म होने के बाद जब मेहमान बाहर निकल रहे थे तब तलविंदर लिफ्ट से बाहर आते दिखे. उनके साथ इस दौरान मौनी रॉय दिशा पटानी अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक और कनव मौजूद थे. कनव तलविंदर के करीबी दोस्त और आर्टिस्ट बताए जाते हैं.

जैसे ही यह ग्रुप लिफ्ट से बाहर आया मौनी दिशा और बाकी लोग आगे बढ़ गए जबकि तलविंदर और कनव पीछे रह गए. इसी दौरान पैपराजी ने तलविंदर को लगातार रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. कैमरों की फ्लैश लाइट्स और रिकॉर्डिंग से तलविंदर साफ तौर पर असहज नजर आए.

कैमरों के सामने दिखाई मिडिल फिंगर

पैपराज़ी की लगातार रिकॉर्डिंग से परेशान होकर तलविंदर ने अचानक कैमरों की ओर मिडिल फिंगर दिखा दी. इतना ही नहीं उन्होंने अजीब पोज़ देने की कोशिश भी की ताकि कैमरों से बच सकें. यह पूरा वाकया वहां मौजूद लोगों और पैप्स के कैमरों में कैद हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इसे तलविंदर का निजी स्पेस में दखल पर गुस्से का इजहार बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स ने उनके इस व्यवहार की आलोचना भी की है.

तलविंदर के दोस्त कनव इस दौरान काफी शांत नजर आए. उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी से रिकॉर्डिंग बंद करने को कहा और माहौल को संभालने की कोशिश की. कनव के इस रवैये की सोशल मीडिया पर तारीफ भी हो रही है. इस पूरी घटना के दौरान दिशा पटानी और मौनी रॉय पहले ही आगे निकल चुकी थीं और वे इस विवाद से दूर रहीं.