menu-icon
India Daily

इवेंट में हुई अश्लील हरकत पर मौनी रॉय ने दिया बेबाकी से जवाब, बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने किया सपोर्ट

मौनी रॉय ने खुलासा किया कि करनाल में एक कार्यक्रम में बुजुर्ग पुरुषों ने उन्हें परेशान किया, अश्लील टिप्पणियां कीं, गुलाब फेंके और नीचे के कोण से वीडियो रिकॉर्ड किए. एक वायरल वीडियो में मंच से उतरते हुए और मिडिल फिंगर दिखाते हुए दिखाया गया है.

antima
Edited By: Antima Pal
इवेंट में हुई अश्लील हरकत पर मौनी रॉय ने दिया बेबाकी से जवाब, बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने किया सपोर्ट
Courtesy: x

मुंबई: मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में हुए एक इवेंट के दौरान बुजुर्ग पुरुषों द्वारा की गई परेशानी का खुलासा किया है. अभिनेत्री ने बताया कि कुछ बुजुर्गों ने उन पर अश्लील टिप्पणियां कीं, गलत इशारे किए और नामों से बुलाया. उन्होंने विनम्रता से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. बल्कि उन्होंने उन पर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकीं और निचली तरफ से वीडियो बनाए. जब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उनसे भी बदतमीजी की गई.

इवेंट में हुई अश्लील हरकत पर मौनी रॉय ने दिया बेबाकी से जवाब

इस घटना के बाद मौनी रॉय ने स्टेज पर अपना गुस्सा जाहिर किया. एक वायरल वीडियो में दिखा कि वे चांदी जैसी चमकीली ड्रेस में स्टेज से तेजी से उतरीं और जाते-जाते मिडिल फिंगर दिखाया. इससे पहले उन्होंने भीड़ के एक हिस्से की तरफ उड़न-खटोला उड़ाते हुए किस भेजे और फिर चली गईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों में उनकी हिम्मत की तारीफ हुई.

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने किया सपोर्ट

मौनी रॉय की इस प्रतिक्रिया को बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सपोर्ट किया. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर 'वेल डन' कमेंट किया. वहीं ताहिरा कश्यप ने 'यस' लिखते हुए तालियां बजाने वाले इमोजी जोड़े. इन सपोर्ट मैसेज से साफ है कि मौनी के इस कदम को सही ठहराया जा रहा है. कई फैंस भी उन्हें 'दिवा एटीट्यूड' के लिए सराह रहे हैं और कह रहे हैं कि महिलाओं को ऐसी हरकतों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. 

मौनी रॉय ने इस बारे में खुलकर बात की, जिससे कई लोग अपनी ऐसी घटनाओं को शेयर करने के लिए प्रेरित हुए. ऐसे में जरूरी है कि इवेंट ऑर्गनाइजर्स महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो. मौनी रॉय का यह कदम कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सकता है, जो चुप रहने की बजाय अपने हक के लिए आवाज उठाने से नहीं डरतीं. बॉलीवुड में उनकी इस बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है.