Swara Bhasker News: 'वो करीना कपूर जैसी हॉट हैं...', जब डिंपल यादव को देख हैरान रह गई थी स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस हो गई थी शॉक्ड!
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद ने कुछ महीने पहले स्क्रीन के साथ एक पॉडकास्ट किया था. इसी पॉडकास्ट की एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें स्वरा ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बताया.
Swara Bhasker Calls Dimple Yadav Crush: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद ने कुछ महीने पहले स्क्रीन के साथ एक पॉडकास्ट किया था. इसी पॉडकास्ट की एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें स्वरा ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बताया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने डिंपल को 'करीना कपूर जैसी हॉट' और 'गॉर्जियस' कहा. इस बयान ने नेटिजन्स के बीच हलचल मचा दी है.
स्वरा वीडियो में कहती है कि, 'हाल ही में मेरी मुलाकात डिंपल यादव जी से हुई थी. मैं उन्हें देखकर हैरान रह गई. वो इतनी खूबसूरत और ग्रेसफुल हैं, मानो करीना कपूर जैसी हॉट हों.' उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि इस बयान के बाद उनके पति फहाद का उत्तर प्रदेश में राजनीतिक करियर खतरे में पड़ सकता है. स्वरा ने डिंपल की तारीफ करते हुए बताया कि वह दो बार सांसद रह चुकी हैं और मुलायम सिंह यादव की सीट से तीसरी बार भी जीतकर संसद पहुंची हैं.
'हर कोई बाइसेक्सुअल हो सकता है'
इसके साथ ही स्वरा ने सेक्सुएलिटी पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'अगर लोगों को उनकी मर्जी से जीने दिया जाए, तो हर कोई बाइसेक्सुअल हो सकता है. हेट्रोसेक्सुएलिटी को हजारों सालों से एक विचारधारा के रूप में थोपा गया है, ताकि मानव जाति का अस्तित्व बना रहे.' इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. कुछ लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने इसे गलत ठहराया. एक यूजर ने लिखा, 'स्वरा हर बार कुछ नया विवाद खड़ा कर देती हैं.'
स्वरा पहले भी अपने बयानों और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर राय के लिए चर्चा में रह चुकी हैं. वह अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती हैं, लेकिन उनकी बेबाकी हमेशा सुर्खियां बटोरती है. हाल ही में उन्होंने एक ट्रोलर को जवाब देकर भी ध्यान खींचा, जो उनके पति फहाद के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी कर रहा था. वर्क फ्रंट की बात करें, तो स्वरा इन दिनों अपने पति के साथ टीवी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रही है.
और पढ़ें
- Coolie Certificate Controversy: रजनीकांत की 'कुली' पर विवाद नहीं हो रहे खत्म, जानें अब मेकर्स क्यों पहुंचे हाइकोर्ट?
- Sunjay Kapur-Priya Sachdev: 'मां से ‘बंद कमरे’ में करवाए गए कागजों पर दस्तखत', संजय कपूर की मौत के बाद बहन ने किया सनसनीखेज दावा
- Bharti Singh Video: 'मैंने वो बंदे को पर्सनली जाना है...', भारती सिंह ने कपिल शर्मा के बारे में कह दी ऐसी बात, वीडियो वायरल