मॉडल व एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इससे पहले वह 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी थीं. रोचक तथ्य ये है कि जिस साल सुष्मिता ने मिस इंडिया का खिताब जीता था, उसी साल उस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय ने भी हिस्सा लिया था. तब तक मॉडलिंग में ऐश्वर्या काफी नाम कमा चुकी थीं. हर तरफ उनके ही चर्चे थे.
जब सुष्मिता को पता चला कि ऐश्वर्या भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं तो उन्होंने खुद को हारा हुआ मान लिया था, लेकिन फिर प्रतियोगिता में पूछे गए सवाल ने सुष्मिता की किस्मत बदल दी. सुष्मिता न केवल मिस इंडिया बनी बल्कि आगे चलकर उन्होंने मिस यूनिवर्स का भी खिताब जीता. 19 नवंबर को सुष्मिता का जन्मदिन है. इस मौके पर आपको बताते हैं वह सवाल जिसका जवाब देकर सुष्मिता मिस इंडिया बन गई थीं.
एक कार्यक्रम में सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला कि ऐश्वर्या इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं और 25 लड़कियां अपना नाम वापस ले चुकी है तो सुष्मिता ने भी अपना फॉर्म वापस ले लिया था लेकिन फिर उनकी मां ने उन्हें डांट लगाई थी.
सुष्मिता ने आगे बताया कि मैंने ऐश्वर्या को इस बारे में बताया था कि मैंने अपना नाम वापस ले लिया है. जब मैं घर लौटी तो मेरी मां ने मुझे डांटा कि तुमने ये क्या किया. बिना कोशिश के तुमने हार कैसे मान ली. जाओ अपना बेस्ट दो. सुष्मिता और ऐश्वर्या के बीच मिस इंडिया का फाइनल राउंड इतना कड़ा था कि टाई ब्रेकर हो गया था. बाद में सुष्मिता के एक जवाब ने उनकी किस्मत बदल दी थी.
इस राउंड में ऐश्वर्या से पूछा गया, 'अगर आपको अपने पति की क्वालिटीज चुनना हो तो आप द बोल्ड एंड ब्यूटीफुल के रिज फॉरेस्टर या सांता बारबरा के मेसन कैपवेल में से किसे चुनेंगी?' इस पर ऐश्वर्या ने जवाब दिया, 'मेसन, उनमें बहुत कुछ कॉमन है. जैसा कि हम देखते हैं कि मेसन बहुत केयरिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. यह मेरे करेक्टर से मैच होता है.'
इसके बाद सुष्मिता से पूछा गया कि आप अपने देश की टेक्सटाइल हेरिटेज के बारे में क्या जानती हैं? यह कितना पुराना है और आप निजी तौर पर क्या पसंद करती हैं?
इसका जवाब देते हुए सुष्मिता ने कहा था, 'मुझे लगता है कि यह सब महात्मा गांधी की खादी से शुरू हुआ. तब से लंबा सफर हो चुका है लेकिन भारतीय टेक्सटाइल हेरीटेज की यह बेसिक बात है.' इस जवाब ने जूरी का दिल जीत लिया था और सुष्मिता मिस इंडिया बन गई थीं.
यह भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रजेंट करेंगी चंडीगढ़ की 'कोरियोग्राफर', जानें कौन हैं 23 साल की श्वेता शारदा
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!