Sushant Singh Rajput 5th Death Anniversary: भाई सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुई बहन श्वेता, शेयर की पोस्ट

Sushant Singh Rajput 5th Death Anniversary: 14 जून 2020 यानी आज दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी है. उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस मौके पर एक भावुक श्रद्धांजलि दी और लोगों से उनके नाम पर नकारात्मकता न फैलाने की अपील की.

Imran Khan claims
Social Media

Sushant Singh Rajput 5th Death Anniversary: आज दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी है. 14 जून 2020 को उनकी अचानक मृत्यु ने पूरे देश को झकझोर दिया था. उनकी यादें आज भी फैंस और परिवार के दिलों में जिंदा हैं. उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस मौके पर एक भावुक श्रद्धांजलि दी और लोगों से उनके नाम पर नकारात्मकता न फैलाने की अपील की.

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने भाई सुशांत को याद किया. उन्होंने सुशांत के जीवन के लिए प्रेम, सीखने की जिज्ञासा और उनकी मासूमियत को याद किया. श्वेता ने लिखा, 'आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है. 14 जून 2020 के बाद बहुत कुछ बदल गया. सीबीआई ने अब अदालत में एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसे हम प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने फैंस से आग्रह किया कि वे नकारात्मकता, नफरत या विभाजन को बढ़ावा न दें. श्वेता ने कहा, 'सुशांत हमारे बीच हैं. जब हम प्यार करते हैं, मासूमियत रखते हैं और सीखने की इच्छा रखते हैं, तब हम उन्हें जीवित रखते हैं.'

सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि

सुशांत ने अपनी अदाकारी और व्यक्तित्व से लाखों लोगों का दिल जीता है. उनकी फिल्में जैसे 'काय पो छे', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' आज भी दर्शकों को प्रेरित करती हैं. श्वेता ने कहा, 'सुशांत के नाम का इस्तेमाल कभी नकारात्मकता के लिए न करें. उनकी विरासत को प्यार और प्रेरणा के साथ आगे बढ़ाएं.' उन्होंने सुशांत को एक जलती मोमबत्ती की तरह बताया, जो दूसरों को प्रेरित करती है.   

सुशांत की मृत्यु के बाद से उनके परिवार और फैंस लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. श्वेता ने बताया कि सीबीआई ने हाल ही में एक रिपोर्ट अदालत में जमा की है. परिवार अब इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया में है. इससे पहले मार्च 2024 में श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जांच में तेजी लाने की अपील की थी. उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास और अच्छाई बनाए रखनी चाहिए.'

सोशल मीडिया पर फैंस के साझा की यादें

श्वेता ने वीडियो के साथ सुशांत की कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं. एक तस्वीर में सुशांत अपने पिता के साथ नजर आए, तो दूसरी में श्वेता के साथ सेल्फी लेते दिखे. ये तस्वीरें फैंस के लिए उनकी यादों को ताजा करती हैं. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने भी सुशांत को याद करते हुए उनकी फिल्मों और प्रेरक व्यक्तित्व की तारीफ की.

India Daily