IND Vs SA

Sunny Deol New Film: जन्मदिन पर सनी देओल का धमाकेदार सरप्राइज, एक्टर ने किया नई फिल्म 'गबरू' का अनाउंसमेंट, रिलीज डेट से भी उठाया पर्दा

Sunny Deol New Film: सनी देओल ने अपने 68वें जन्मदिन पर फैंस को एक जबरदस्त तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी नई फिल्म 'गबरू' का ऐलान कर दिया और इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया. यह खबर सुनी देओल के चाहने वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. सनी, जो 'गदर 2' की सुपरहिट के बाद फिर से कमबैक कर चुके हैं, इस बार एक इंटेंस और इमोशनल स्टोरी लेकर आ रहे हैं.

social media
Antima Pal

Sunny Deol New Film: बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल ने अपने 68वें जन्मदिन पर फैंस को एक जबरदस्त तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी नई फिल्म 'गबरू' का ऐलान कर दिया और इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया. सनी, जो 'गदर 2' की सुपरहिट के बाद फिर से कमबैक कर चुके हैं, इस बार एक इंटेंस और इमोशनल स्टोरी लेकर आ रहे हैं. फिल्म का टैगलाइन है, 'पावर वो नहीं जो तुम दिखाते हो, वो जो तुम करते हो.' यह लाइन ही फिल्म की थीम को बयां कर देती है.

सोशल मीडिया पर सनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पावर वो नहीं जो तुम दिखाते हो, वो जो तुम करते हो. सबको उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. जो इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह तोहफा. गबरू थिएटर्स में 13 मार्च 2026 को रिलीज. हिम्मत, विवेक और करुणा की कहानी. मेरे दिल से... दुनिया के लिए!' पोस्ट के साथ मोशन पोस्टर में सनी का दमदार लुक दिख रहा है. 

वीडियो के अंत में लिखा है, 'सनी देओल इन एंड अस गबरू' यह पोस्टर देखते ही फैंस के बीच हंगामा मच गया. फिल्म 'गबरू' को शशांक उदापुरकर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. प्रोडक्शन का जिम्मा ओम छंगानी और विशाल राणा ने संभाला है. म्यूजिक मिथुन का है, जबकि गाने सईद कादरी ने लिखे हैं. यह फिल्म हिम्मत, विवेक और करुणा की एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो सनी के सिग्नेचर स्टाइल में बनी लग रही है.

थिएटर्स में 13 मार्च 2026 को रिलीज होगी 'गबरू'

सनी का किरदार एक ऐसे शख्स का होगा, जो दिखावे से ज्यादा काम से पहचाना जाता है. यह थीम देओल फैमिली की परंपरा को आगे बढ़ाती नजर आ रही है, जहां पिता धर्मेंद्र से लेकर बेटे करण तक स्ट्रॉन्ग रोल्स निभाते आए हैं. सनी देओल का करियर हमेशा से ही इंटेंस रोल्स का गढ़ रहा है. 80 के दशक से वे बॉलीवुड में छाए हुए हैं. गदर, बॉर्डर जैसी फिल्मों ने उन्हें आइकन बना दिया. 'गदर 2' ने तो कमबैक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. हाल ही में वे 'जाट' फिल्म में नजर आए, जो एक्शन थ्रिलर थी. अब 'गबरू' के साथ वे फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.