Samay Raina Luxury Car: दिवाली 2025 की चमक-दमक के बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने खुद को एक शानदार तोहफा दिया है. उन्होंने टोयोटा वेलफायर खरीदी है, जो भारत में लगभग 1.3 करोड़ रुपये की लग्जरी एमपीवी है. यह खरीदारी त्योहार के मौके पर हुई, जब लोग सोना-चांदी के अलावा गाड़ियां भी खरीदते हैं. समय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस नई गाड़ी की झलक दी, जिससे फैंस उत्साहित हो गए.
एक फोटो में समय शोरूम के बाहर गाड़ी के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं. उनकी मुस्कान से साफ जाहिर हो रहा है कि यह उनके लिए कितना स्पेशल मोमेंट है. दूसरी तस्वीर में उनके माता-पिता भी गाड़ी के साथ खड़े हैं, जो परिवार की खुशी को दर्शाती है. इसके अलावा उन्होंने गाड़ी के इंटीरियर का एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में लग्जरी फीचर्स की चमक साफ दिख रही है, जैसे कैप्टन सीट्स, इलेक्ट्रिक रिक्लाइनिंग सिस्टम और मसाज फंक्शन. एम्बिएंट लाइटिंग के साथ इंटीरियर प्राइवेट जेट जैसा लगता है. समय ने कैप्शन में लिखा, 'Dream come true'. फैंस ने कमेंट्स में बधाई का तांता बांध दिया.

Samay Raina Luxury Car social media
बता दें कि टोयोटा वेलफायर भारत में प्रीमियम लग्जरी एमपीवी के रूप में मशहूर है. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का बेस्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं. इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन है, जो ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 190 एचपी पावर देता है. सेफ्टी फीचर्स में सिक्स एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड सिस्टम हैं. यह गाड़ी बॉलीवुड स्टार्स जैसे आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन की फेवरेट रही है.
चेस स्ट्रीमिंग से लेकर स्टैंड-अप तक मशहूर हैं समय रैना
समय रैना का यह कदम उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को दिखाता है. वे चेस स्ट्रीमिंग से लेकर स्टैंड-अप तक मशहूर हैं. उनकी कार कलेक्शन पहले से ही इम्प्रेसिव है, जिसमें होंडा सिटी, फोर्ड मस्टांग और पोर्श बॉक्स्टर जैसी गाड़ियां शामिल हैं. लेकिन वेलफायर जैसी लग्जरी एमपीवी उनके गैराज को नया लेवल देगी.
'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े विवाद में फंस चुके कॉमेडियन
हालांकि इस साल की शुरुआत में समय विवादों में भी फंसे थे. उनके यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर आपत्ति जताई गई. रणवीर अल्लाहबादिया के एक सवाल पर उन्हें अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा. अपूर्वा मुखिजा, आशीष चंचलानी के साथ मिलकर कई एफआईआर दर्ज हुईं. नतीजतन शो के एपिसोड्स यूट्यूब से हटा लिए गए. लेकिन समय ने हार नहीं मानी. विवाद के कुछ महीनों बाद उन्होंने 'समय रैना इज अलाइव एंड अनफिल्टर्ड' नाम से इंडिया टूर अनाउंस किया.