'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च पर पापा धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े सनी देओल, वीडियो देखकर हर कोई हुआ भावुक
'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च इवेंट पर बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल बेहद भावुक हो गए. यह उनकी पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. यह पल इतना इमोशनल था कि पूरा हॉल भावुक हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मुंबई में 'बॉर्डर 2' के टीजर लॉन्च इवेंट पर बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल बेहद भावुक हो गए. यह उनकी पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था, जिसके ठीक 22 दिन बाद सनी इस कार्यक्रम में पहुंचे.
इवेंट के दौरान जब उनसे फिल्म का मशहूर डायलॉग बोलने को कहा गया, तो उनकी आंखें नम हो गईं और वह रो पड़े. सनी देओल ने अपनी दमदार आवाज में डायलॉग बोला, "आवाज कहां तक जानी चाहिए?" दर्शकों ने जोर से चिल्लाकर जवाब दिया, "लाहौर तक!" सनी ने इसे दोहराया, लेकिन इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने चुपके से आंसू पोंछे और फिर दर्शकों की ओर देखा.
यह पल इतना इमोशनल था कि पूरा हॉल भावुक हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस सनी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.'बॉर्डर 2' 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर आधारित है. इस बार भी सनी देओल लीड रोल में हैं. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे युवा स्टार्स नजर आएंगे.
आज 'बॉर्डर 2' का टीजर हुआ आउट
फिल्म का टीजर आज यानी विजय दिवस (16 दिसंबर) के मौके पर रिलीज किया गया, जिसमें युद्ध के जोरदार सीन, सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति की भावना दिखाई गई है. टीजर में सनी का पुराना आइकॉनिक गन वाला सीन भी दोहराया गया है, जो फैंस को गदर जैसा एक्साइटमेंट दे रहा है. इवेंट में सनी जीप ड्राइव करके एंट्री की, जो फिल्म के थीम से मैच करती थी. वरुण धवन और अहान शेट्टी भी उनके साथ थे. दिलजीत दोसांझ इस इवेंट में नहीं पहुंच सके.
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म
निर्देशक अनुराग सिंह और प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार ने फिल्म को भारतीय सेना को ट्रिब्यूट बताया. टीजर में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के सीन हैं, साथ ही सैनिकों की फैमिली और इमोशंस को भी जगह मिली है. बैकग्राउंड में 'हिंदुस्तान मेरी जान' गाना बजता है, जो रोंगटे खड़े कर देता है. फैंस कह रहे हैं कि सनी पाजी असल जिंदगी में भी हीरो हैं. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.