सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, क्या रिपब्लिक डे पर तोड़ पाएगी रणवीर की 'धुरंधर' का रिकॉर्ड?

सनी देओल की बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. सनी देओल और वरुण धवन स्टारर इस फिल्म ने भारत में दो दिनों में 66.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और लंबे वीकेंड में इसके और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही दमदार पकड़ बना ली है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन शानदार उछाल दिखाते हुए यह साबित कर दिया है कि दर्शकों के बीच इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है. भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 66.7 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

बॉर्डर 2 ने शुक्रवार को 30 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. ओपनिंग डे के बाद ही ट्रेड को यह संकेत मिल गया था कि फिल्म वीकेंड में और मजबूती दिखा सकती है. पहले दिन का कलेक्शन इस बात का सबूत था कि फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह था.

दूसरे दिन बॉर्डर 2 ने की धांसू कमाई

शनिवार को फिल्म ने लगभग 36.7 करोड़ रुपये की कमाई की. यह आंकड़ा पहले दिन के मुकाबले बड़ी छलांग माना जा रहा है. दूसरे दिन की यह ग्रोथ साफ तौर पर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का नतीजा मानी जा रही है. फिल्म को देखने के बाद दर्शक इसे दूसरों को भी देखने की सलाह दे रहे हैं.

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार बॉर्डर 2 ने दूसरे दिन हिंदी में करीब 41.58 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. खासतौर पर मास सर्किट और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. छोटे शहरों और कस्बों में फिल्म की पकड़ मजबूत होती नजर आ रही है.

कैसा रहा दर्शकों का रिव्यू?

फिल्म को लेकर समीक्षकों और दर्शकों दोनों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही है. देशभक्ति की थीम, बड़े एक्शन सीन और इमोशनल कहानी को खूब सराहा जा रहा है. दर्शकों का कहना है कि फिल्म सिर्फ युद्ध नहीं दिखाती बल्कि सैनिकों के जज्बे और बलिदान को भी प्रभावी तरीके से सामने रखती है.

बॉर्डर 2 को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के चलते चार दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है. रविवार और सोमवार को अभी कलेक्शन आना बाकी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन दो दिनों में फिल्म की कमाई और तेज हो सकती है. अनुमान है कि ओपनिंग वीकेंड के अंत तक फिल्म 120 से 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है.

हालांकि मेकर्स ने फिल्म के बजट का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार बॉर्डर 2 का बजट 150 से 200 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है. मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट की ओर बढ़ती नजर आ रही है.