धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज से पहले सनी और बॉबी ने लिखा इमोशनल नोट, बोले- 'फिल्म उसी तरह अमर रहेगी जैसे वह थे...'

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने प्रेजेंट किया है. धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था, जिसके बाद ये फिल्म उनके चाहने वालों के लिए एक यादगार तोहफा बन गई है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने प्रेजेंट किया है. धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था, जिसके बाद ये फिल्म उनके चाहने वालों के लिए एक यादगार तोहफा बन गई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और देओल ब्रदर्स ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है.

'इक्कीस' की रिलीज से पहले सनी और बॉबी ने लिखा इमोशनल नोट

'इक्कीस' एक बायोपिक वॉर ड्रामा है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है. अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का रोल प्ले किया है, जबकि धर्मेंद्र ने उनके पिता ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल की भूमिका निभाई है. फिल्म में जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और अन्य कलाकार भी हैं. डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने इसे बनाया है, जो 'अंधाधुन' जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं.

सनी और बॉबी ने धर्मेंद्र के पोस्टर के साथ जॉइंट पोस्ट में लिखा- 'हमारे पापा, धरती के आदमी... इक्कीस उनका सलाम है - उनकी तरफ से उस धरती को गिफ्ट, जिसे वो इतना प्यार करते थे और उन फैंस को जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे. हमारे परिवार के लिए ये एक खजाना है, जिसमें उनकी स्पिरिट, हिम्मत और दिल भरा है. आज प्यार और गर्व के साथ हम इसे दुनिया के सामने शेयर कर रहे हैं, उम्मीद है कि ये वैसा ही जिएगा जैसा वो जीते हैं - हमेशा के लिए.' ये नोट पढ़कर फैंस की आंखें नम हो गईं. कई लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि धर्मेंद्र जी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.

स्पेशल स्क्रीनिंग में हर किसी ने की फिल्म की तारीफ

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में सनी, बॉबी, अभय देओल समेत पूरा देओल परिवार पहुंचा था. सलमान खान, रेखा और कई स्टार्स भी मौजूद थे. सभी ने धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस की तारीफ की. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने लिखा कि फिल्म दिल से बनी है और धर्मेंद्र सर की ग्रेस देखकर दिल टूट जाता है. अनिल शर्मा और अमीषा पटेल ने भी इसे इमोशनल और खूबसूरत बताया. अगस्त्य नंदा का ये थिएट्रिकल डेब्यू है और वो काफी मेहनत करते दिख रहे हैं.

धर्मेंद्र जी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 'शोले' के वीरू से लेकर कई यादगार रोल दिए. उनकी आखिरी फिल्म युद्ध की बहादुरी और परिवार की भावनाओं को दिखाती है. नए साल पर सिनेमाघरों में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का ये बेस्ट तरीका है.