किसको मिलेगी संजय कपूर की 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी? बहन ने प्रिया कपूर को क्यों बताया 'फ्रॉड'
करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की मौत के बाद उनकी प्रॉपर्टी को लेकर फैमिली में बड़ा विवाद छिड़ गया है. संजय की बहन मंधीरा कपूर ने अपनी भाभी प्रिया सचदेव को फ्रॉड बताया और पूछा कि वह सब कुछ क्यों छिपा रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर के निधन के बाद उनका परिवार लगातार सुर्खियों में है. जून 2025 में 53 साल की उम्र में UK में पोलो खेलते हुए संजय की अचानक मौत हो गई थी. इसके बाद से ही उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर बड़ा विवाद शुरू हो चुका है. जहां करिश्मा के बच्चे अपने हिस्से की मांग कर रहे हैं, वहीं संजय की बहन मंधीरा कपूर अपनी मां के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं.
अब मंधीरा ने अपनी भाभी और संजय की मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया है. एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने प्रिया को फ्रॉड बताया और पूछा कि वह आखिर क्या छिपा रही हैं.
मंधीरा ने NDA और सीलबंद वसीयत पर उठाए सवाल
मंधीरा कपूर ने पूजा चौधरी के पॉडकास्ट इनकंट्रोवर्शियल में कहा, 'आप एक NDA चाहती थीं. आप सीलबंद लिफाफे में विल चाहती थीं. और अब आप फोरेंसिक नहीं चाहतीं. आप क्या छिपा रही हैं. हम और कितने खेल खेलेंगे.'
उन्होंने आगे कहा कि वह यह लड़ाई अंत तक लड़ेंगी. मंधीरा ने अपनी भाभी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रिया कौन होती हैं ट्यूशन फीस न देने वाली और इसे बड़ा फ्रॉड बताया. मंधीरा बोलीं, 'उसने अपने पैसे नहीं लिए हैं. यह तो पूरी तरह से लूट है. इसे ही बड़ी चोरी कहते हैं. इस देश को जागकर यह सब देखना चाहिए.'
दो महीने से अटकी हुई है करिश्मा की बेटी की फीस
कुछ दिन पहले बार एंड बेंच की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि करिश्मा के बच्चों के वकील महेश जेठमलानी ने कोर्ट में आरोप लगाया कि संजय की बेटी जो US में पढ़ रही है, उसकी दो महीने की फीस नहीं दी गई. जेठमलानी ने कहा, 'बच्चों की जायदाद डिफेंडेंट नंबर 1 यानी प्रिया कपूर के पास है. इसलिए फीस देना उनकी जिम्मेदारी है. लेकिन पिछले दो महीने से फीस नहीं भरी गई.' करिश्मा और प्रिया ने इस विवाद पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है.
संजय कपूर की मौत 12 जून 2025 को हुई. प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. वहीं कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि UK में पोलो खेलते समय उन्हें मधुमक्खी ने काट लिया था और इसके चलते एनाफिलेक्टिक शॉक हुआ.