'मेरे बारे में सब उसके कान भरते हैं...', गोविंदा नहीं देते सुनीता को खर्चा? पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सुनीता आहूजा ने हाल ही में खुलासा किया कि गोविंदा धार्मिक अनुष्ठानों पर आसानी से लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन वह उन्हें पशु आश्रय स्थल बनाने के लिए कोई पैसा देने से इनकार कर देते हैं.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों सुर्खियों में हैं. काफी समय से दोनों के रिश्तों में खटास की खबरें उड़ रही हैं. इतना ही नहीं गोविंदा के एक मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर की अफवाहें भी जोरों पर हैं. अब सुनीता ने खुलकर बात की है.
उन्होंने बताया कि गोविंदा धार्मिक अनुष्ठानों पर लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन उन्हें जानवरों के लिए आश्रय बनाने के लिए एक रुपया भी नहीं देते है. पॉडकास्ट में पारस छाबड़ा के साथ बातचीत करते हुए सुनीता ने गोविंदा के आसपास के लोगों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गोविंदा को अपने आसपास वालों को बदलना चाहिए.
'मेरे बारे में सब उसके कान भरते हैं...'
सुनीता का कहना है कि गोविंदा का सर्कल गलत सलाह देने वालों से भरा है. वहां लेखक कम और मूर्ख ज्यादा हैं. ये लोग गोविंदा को गलत राय देते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाते हैं. सुनीता ने कहा, 'अब चिची को वजन कम करना चाहिए और अच्छे दिखने चाहिए. उनकी स्किन खराब हो गई है. उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए, यही मेरी इच्छा है. हाल ही में उन्होंने कहा कि मैं तीन फिल्में बना रही हूं, लेकिन असल समस्या यह है कि उन्हें अच्छी टीम नहीं मिलती. उनके सर्कल में जो लोग हैं, वे लेखक कम और बेवकूफ ज्यादा हैं. वे गोविंदा को गलत सलाह देते हैं. अच्छे लोग उनके पास नहीं आते. मुझे पसंद नहीं करते क्योंकि मैं सच बोलती हूं. मेरे बारे में सब उनके कान भरते रहते हैं और वह सबकी मान लेते हैं. मैं उनसे कहना चाहती हूं कि अगर कुछ कहना है तो मेरे सामने कहो, उनके पीछे नहीं.'
'धार्मिक कार्यों पर वह बेझिझक लाखों खर्च करते हैं'
सुनीता ने यह भी बताया कि वह जानवरों के प्रति बहुत प्यार रखती हैं. वह एक एनिमल शेल्टर बनाना चाहती हैं, लेकिन गोविंदा इसके लिए पैसे देने से इनकार कर देते हैं. दूसरी तरफ धार्मिक कार्यों पर वह बेझिझक लाखों खर्च करते हैं. सुनीता को लगता है कि गोविंदा आसानी से प्रभावित हो जाते हैं और गलत लोगों की बातों में आ जाते हैं.
गोविंदा और सुनीता की शादी को कई साल हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं – बेटी टीना और बेटा यशवर्धन. लेकिन पिछले कुछ समय से उनके रिश्तों में तनाव की खबरें आ रही हैं. सुनीता ने पहले भी कई इंटरव्यू में गोविंदा के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. अब यह पॉडकास्ट चर्चा का विषय बन गया है. फैंस को हैरानी है कि गोविंदा जैसे स्टार के घर में ऐसी बातें हो रही हैं. सुनीता ने साफ कहा कि वह सच बोलने से नहीं डरतीं. वह चाहती हैं कि गोविंदा अपनी सेहत का ध्यान रखें और सही लोगों के साथ रहें.