'मैं अगले जन्म में ऐसा पति नहीं चाहती', गोविंदा से परेशान हुई पत्नी सुनीता आहूजा? खोला निजी रिश्तों का सच
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने पति के बारे में ऐसे खुलासे किए हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है. उन्होंने न केवल गोविंदा की पुरानी गलतियों पर बात की, बल्कि यह भी कहा कि एक्टर अपनी पत्नी से ज्यादा समय अपनी हीरोइनों के साथ बिताते थे.
मुंबई: 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का बयान है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सुनीता ने अपने पति के निजी जीवन और शादीशुदा रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो चुके हैं. दोनों ने 1987 में सात फेरे लिए थे. लेकिन अब सुनीता ने जो बातें कहीं हैं, उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया है.
पिंकविला से बातचीत में सुनीता ने कहा कि शादी के शुरुआती सालों में गोविंदा ने कई गलतियां की थीं, और यह स्वीकार करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, 'जवानी में इंसान गलती करता है. मैंने भी की हैं, गोविंदा ने भी की हैं. लेकिन जब उम्र बढ़ती है, तो गलतियां शोभा नहीं देतीं. जब आपके पास सुंदर परिवार, पत्नी और बच्चे हैं, तो क्यों गलत रास्ते पर जाओ?
'हीरोइनों के साथ ज्यादा वक्त बिताते थे'
इंटरव्यू में सुनीता ने खुलकर कहा कि गोविंदा का एक एक्टर होने के नाते जीवन बेहद ग्लैमरस था. उन्होंने स्वीकार किया कि उस दौरान गोविंदा कई बार अपने परिवार से ज्यादा वक्त अपनी को-एक्ट्रेसेस के साथ बिताते थे.
'वो हीरो हैं, मैं क्या कहूं. पत्नी लोग से ज्यादा वो हीरोइनों के साथ टाइम बिताते हैं. एक स्टार की पत्नी बनने के लिए बहुत मजबूत महिला होना पड़ता है.' उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस के बीच कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
'मैं अगले जन्म में गोविंदा को पति नहीं चाहती'
बातचीत के दौरान सुनीता ने एक और भावनात्मक बयान दिया जो सबका ध्यान खींच रहा है. उन्होंने कहा, 'गोविंदा एक बहुत अच्छे बेटा हैं, एक बहुत अच्छे भाई हैं, लेकिन एक अच्छे पति नहीं हैं. अगले जन्म तू मेरा बेटा बनके पैदा होना, पति तो तू नहीं चाहिए. सात जन्म तो भूल जा, ये जन्म ही काफी है.' उनके इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि सुनीता ने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा, लेकिन अपने परिवार को एकजुट बनाए रखा.
और पढ़ें
- मुस्लिम लड़के से शादी कर पछता रही हैं सोनाक्षी सिन्हा? नहीं होती भाईयों से बात? बहन ने दिए सारे सवालों के जवाब
- इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, इन फिल्मों को चटाई धूल
- कपूर खानदान का ये वारिस फिल्मों में रहा बुरी तरह फ्लॉप! 'मिस्टर इण्डिया' का बेटा होकर भी नहीं चला सिक्का