बॉलीवुड फिल्मों में 'गणेश महोत्सव' क्यों है सक्सेस की चाबी?
Babli Rautela
2025/08/27 16:30:41 IST
उत्सव का जोश
गणेश चतुर्थी 2025 का आगाज़ हो चुका है, और देशभर में भक्त गणपति बप्पा का स्वागत उत्साह के साथ कर रहे हैं. यह 11 दिवसीय त्योहार महाराष्ट्र, गोवा और दूसरे राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है.
Credit: Social Mediaसिनेमा और गणपति
बॉलीवुड ने गणेश चतुर्थी को अपनी कहानियों में खूबसूरती से पिरोया है. इस उत्सव को कहानी में नाटकीय मोड़ और भावनात्मक गहराई देने के लिए इस्तेमाल किया गया है.
Credit: Social Mediaवास्तव (1999)
संजय दत्त की फिल्म वास्तव का गणपति आरती दृश्य, जिसमें शेंदुर लाल चढ़यो गीत गूंजता है, दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता है. यह दृश्य कहानी में ट्विस्ट लाने का शानदार उदाहरण है.
Credit: Social Mediaअग्निपथ (2012)
ऋतिक रोशन की अग्निपथ में देवा श्री गणेश गीत के साथ विसर्जन दृश्य कहानी को नाटकीय बनाता है, जहां विजय कांचा के करीबी को हराकर कहानी को नया मोड़ देता है.
Credit: Social Mediaडॉन (2006)
शाहरुख खान की डॉन में गणपति विसर्जन के बीच का सीन कहानी में रोमांचक मोड़ लाता है, जब डॉन पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग निकलता है.
Credit: Social Mediaअग्निपथ (1990)
अमिताभ बच्चन की अग्निपथ में गणपति विसर्जन का दृश्य विजय के बदले की भावना को और गहरा करता है. यह सीन फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई देता है.
Credit: Social Mediaएबीसीडी (2013)
रेमो डिसूजा की एबीसीडी में गणपति विसर्जन के दौरान नृत्य प्रदर्शन कहानी को भावनात्मक और प्रेरणादायक बनाता है, जो जहांगीर को पुरानी यादों में ले जाता है.
Credit: Social Mediaबॉलीवुड का जादू
गणेश चतुर्थी के जरिए बॉलीवुड ने न केवल उत्सव का रंग दिखाया, बल्कि इसे कहानी का टर्निंग पॉइंट बनाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है.
Credit: Social Media