सुनील पाल का हुआ था किडनैप, गुस्से में है कॉमेडियन! अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
Comedian Sunil Pal kidnapping: जाने माने एक्टर और कॉमेडियन ने अपहरण और फिरौती के मामले में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना पिछले हफ्ते उत्तराखंड में हुई थी, जहां पाल को 8 लाख रुपये की फिरौती के बाद रिहा किया गया था.
Comedian Sunil Pal kidnapping: पिछले कुछ दिनों से जाने माने एक्टर और कॉमेडियन अपने अपहरण को लेकर खबरों में बने हुए हैं. बता दें की सुनील पाल का कहना है की कुछ लोगों मे उनका कुछ पैसों के लिए अपहरण किया था. अब हाल ही में कॉमेडियन ने अपहरण और फिरौती के मामले में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें की यह घटना पिछले हफ्ते उत्तराखंड में हुई थी, जहां पाल को 8 लाख रुपये की फिरौती के बाद रिहा किया गया था.
मेरठ में छोड़ा गया कॉमेडियन
किडनैपर के चंगुल से निकलने के बाद सुनील पाल को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सुनसान सड़क पर छोड़ा गया था. जिसके बाद अब मामले की जांच को मेरठ पुलिस को सौंप दिया गया है
दरअसल सुनील पाल की पत्नी ने 2 दिसंबर को सांताक्रूज पुलिस से संपर्क कर अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि उनके पति एक शो के लिए उत्तराखंड गए था और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था.
कैसे हुआ अपहरण?
बता दें की इस मामले की जानकारी देते हुए एक्टर ने बताया की पहले उन्हें कार्यक्रम के बहाने बुलाया गया. पाल को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, जिसके लिए उन्हें अग्रिम भुगतान भी दिया गया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल जाते समय एक व्यक्ति ने एक्टर के फैन होने का नाटक करते हुए पाल को कार में खींच लिया. फिर उन्हें एक सुनसान जगह ले जाया गया, जहां किडनैपर पहले से मौजूद थे. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने रिहाई के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन पाल के दोस्तों ने 8 लाख रुपये जुटाए और कैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे.
मेरठ में छोड़ा और दिल्ली से मुंबई लौटे
रिहाई के बाद, पाल को मेरठ में छोड़ दिया गया. वहां से उन्होंने ऑटो से दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर किया और फिर मुंबई पहुंचे. बता दें की इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया, 'चूंकि यह घटना मेरठ पुलिस के अधिकार क्षेत्र में हुई, इसलिए मामला उन्हें सौंप दिया गया है.'
मेरठ पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच करेगी. फिलहाल अपहरणकर्ताओं की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर छानबीन जारी है.
और पढ़ें
- Syria Civil War: सीरियाई सेना के हाथ से निकला होम्स शहर, विद्रोहियों ने किया कब्जा; क्या सत्ता बचा पाएंगे राष्ट्रपति अल-असद बशर?
- शर्दियों में आपके भी हांथ-पैर बन जाते हैं गुब्बारे? ज्यादा कुछ नहीं बस इन बातों को रखें ख्याल, नहीं देखना पड़गा अस्पताल का मुंह
- 70 घंटे काम करने की सलाह देने वाले नारायण मूर्ती ने बेंगलुरु में खरीदा आलिशाना घर, विजय माल्या से सीधा कनेक्शन