menu-icon
India Daily

'बेबी ट्रंप को भी होगी जलन...', क्रिसमस पर महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को दिया बेशकीमती 'गिफ्ट', लेटर आया सामने

जेल में बंद कथित महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. क्रिसमस के खास मौके पर सुकेश ने जैकलीन के नाम एक लंबा रोमांटिक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अमेरिका के पॉश इलाके बेवर्ली हिल्स में एक शानदार मेंशन गिफ्ट करने का ऐलान किया.

antima
Edited By: Antima Pal
'बेबी ट्रंप को भी होगी जलन...',  क्रिसमस पर महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को दिया बेशकीमती 'गिफ्ट', लेटर आया सामने
Courtesy: x

मुंबई: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कथित महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. क्रिसमस के खास मौके पर सुकेश ने जैकलीन के नाम एक लंबा रोमांटिक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अमेरिका के पॉश इलाके बेवर्ली हिल्स में एक शानदार मेंशन गिफ्ट करने का ऐलान किया. सुकेश ने इस घर का नाम 'द लव नेस्ट' रखा है और दावा किया कि यह वही घर है, जिसे उन्होंने दोनों के लिए बनवाया था.

महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को दिया बेशकीमती 'गिफ्ट'

पत्र में सुकेश ने जैकलीन को 'बेबी', 'माय लव' और 'बोम्मा' जैसे प्यार भरे शब्दों से पुकारा. उन्होंने लिखा, "इस खास दिन पर मैं तुम्हें 'द लव नेस्ट' पेश कर रहा हूं – हमारा नया घर बेवर्ली हिल्स में. हां मेरी जान, वही घर जो मैंने तुम्हारे और हमारे लिए बनवाया था, जिसे तुम्हें लगता था कि कभी पूरा नहीं होगा. लेकिन गर्व से कहता हूं कि मैंने इसे पूरा कर लिया और आज क्रिसमस पर तुम्हें गिफ्ट कर रहा हूं." 

'बेबी ट्रंप को भी होगी जलन...'

सुकेश ने अफसोस जताया कि वह जैकलीन की मुस्कान नहीं देख पा रहे हैं, जबकि यह तोहफा देते समय वह यही चाहते थे. सुकेश ने घर की तारीफ करते हुए कहा कि यह अमेरिका के सबसे यूनिक घरों में से एक है. इसके साथ प्राइवेट 19 होल गोल्फ कोर्स भी है. उन्होंने मजाक में लिखा कि यह घर इतना शानदार है कि इसे देखकर डोनाल्ड ट्रंप को भी जलन हो सकती है.

मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के मामले में जेल में सुकेश चंद्रशेखर

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के मामले में जेल में हैं. वह पहले भी कई बार जैकलीन को जेल से पत्र लिख चुके हैं, जिसमें महंगे तोहफों का दावा करते रहे हैं. जैकलीन का नाम इस केस में आया था, क्योंकि सुकेश ने उन्हें लग्जरी गिफ्ट्स दिए थे. हालांकि जैकलीन ने हमेशा कहा है कि वह सुकेश की ठगी के बारे में अनजान थीं और खुद को पीड़ित मानती हैं. ईडी की जांच में जैकलीन से कई बार पूछताछ हो चुकी है. इस नए पत्र से फिर चर्चा छिड़ गई है.